उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर ‘KGMU Trauma Center’ में सोमवार 24 जुलाई को सिक्योरिटी गार्ड की दबंगई का मामला सामने आया है. बता दें कि अपने पिता के लिए खाना लेकर पहुंचे एक युवक की ट्रामा सेन्टर के सिक्योरिटी गार्ड ने बेरहमी के साथ पिटाई की है.

ये भी पढ़ें :स्वर्ग से आकर 310 लोग ले रहे हैं समाजवादी पेंशन!

ये है पूरा मामला-

  • राजधानी लखनऊ के ‘केजीएमयू’ ट्रामा सेन्टर के सिक्योरिटी गार्ड द्वारा आज एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई है.
  • लात घूंसों से पिटे युवक का कसूर बस इतना था की वो अपने बीमार पिता के लिए अस्पताल में खाना लेकर पहुंचा था.
  • इस दौरान खाना और चादर लेकर पहुंचे इस युवक को सिक्योरिटी गार्ड ने अन्दर जाने से रोक दिया.
  • यही नही युवक को बाहर करते हुए सिक्योरिटी गार्ड ने उसकी बेरहमी से पिटाई भी कर दी.

ये भी पढ़ें : DM बाराबंकी ने लगाई चाइनीज फूलों पर रोक!

  • इस मामले में केजीएमयू प्रशासन फिलहाल आंखों में पट्टी पर बांधे हुए है.
  • गौरतलब हो कि अस्पताल परिसर में मरीजों के परिजनों के साथ हो रही ये अभद्रता कोई नई बात नही है.
  • लेकिन इसके बावजूद केजीएमयू प्रशासन सब कुछ जान कर भी अपनी आँखें बंद किये हुए है.
  • कुछ दिन पहले ही KGMU ट्रामा सेंटर में एक महिला के साथ रेप जैसी घटना को अंजाम दिया गया था.

ये भी पढ़ें: केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल में लिफ्टमैन ने महिला से किया गैंगरेप!

  • ऐसे में ये कहना गलत नही होगा की यहाँ बलात्कारी से लेकर गुंडे तक सिक्योरिटी में शामिल हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें