उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला में करीब 25 किलोमीटर का इलाका नरभक्षी कुत्तों के खूनी पंजों की गिरफ्त में है। हर जहान इस ख्याल से सिहर उठता है कि अगला शिकार कौन बन जाएगा। नरभक्षी कुत्तों के हमलों में से मासूमों की होने वाली सिलसिलेवार मौतों की कुछ शासन प्रशासन के अलंबरदारों तक पहुंच चुकी है। लेकिन सरकार के नुमाइंदे ने पीड़ित से मिलकर हमदर्दी के दो बोल तक कहने की हिम्मत नहीं उठाई।

ग्रामीणों में बेहद रीता के प्रति बेहद आक्रोश

ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार को कैबिनेट मंत्री व जिला प्रभारी रीता बहुगुणा जोशी ब्लाक खैराबाद में आयोजित आजीविका एवं कौशल मेले में आयीं तो उम्मीद जागी कि आज वह शायद पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने पहुंचेगी। अफसोस है कि मंत्री ब्लॉक दफ्तर में सरकारी योजनाओं का बखान करती रही। हलाकि ब्लॉक में कुछ देर प्रधानों के साथ बैठक पर कुत्तों के आतंक की जानकारी ली फिर वापस चली गई। मंत्री के इस रवैया से ग्रामीणों में बेहद आक्रोश है।

ग्रामीणों ने कहा कि मंत्री के इस रवैये का हमेशा रहेगा मलाल

गुरपलिया के क्षेत्र पंचायत सदस्य रहीम उल्ला बोले कि हमारे गांव में आदमखोर कुत्तों ने दो मासूमों को निवाला बना डाला। मगर मंत्री ने यहां तक आकर पीड़ित परिवारों से मिलने तक की जय मत नहीं उठाई। अयूब खां, जाकिर हुसैन, सुरेश भाई को ने मंत्री के इस रवैया को मानवता को शर्मसार करने वाला करार दिया। अपने जिगर का टुकड़ा खाने वाले टिकरिया के कैलाश ने इसे मंत्री की संवेदनहीनता बताया। जलीस, रमेश व कुसमा ने कहा कि सरकार के कामकाज का बखान करने आए वह ठीक है। जिन गांवों में पिछले कई महीनों से आतंक और मातम छाया है उधर का रुख तक नहीं किया इसका हमेशा मलाल रहेगा।

ये भी पढ़ें- सीतापुर: जंगली जानवर ने मासूमों को नोचकर उतारा मौत घाट

ये भी पढ़ें- शोहदों ने बीए की छात्रा से 2 किमी तक की छेड़छाड़, परीक्षा छोड़ी साल बर्बाद

ये भी पढ़ें- कासगंज में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 4 की मौत 20 से अधिक घायल

ये भी पढ़ें- जानकीपुरम में बुजुर्ग ने दुष्कर्म और प्राइवेट पार्ट में रॉड डालने का लगाया आरोप

ये भी पढ़ें- कुत्ता काटने की शिकायत पर बाबा ने बंदूक तानी, मंदिर में मादक पदार्थ बेचने का आरोप

ये भी पढ़ें- सीतापुर: क्या खैराबाद में लकड़बग्घों और सियारों ने बच्चों को नोचा…?

ये भी पढ़ें- बीकेटी में ट्रक चालक की हत्या कर बदमाशों ने 75 हजार रुपये लूटे

ये भी पढ़ें- मेरठ में पीड़ितों ने कमिश्नरी में किया आत्मदाह का प्रयास

ये भी पढ़ें- हरदोई: किशोरी ने लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, पढ़ें क्या है सच्चाई

ये भी पढ़ें- लखनऊ: ट्रेन के टॉयलेट में रखी केतली से वेंडर यात्रियों को पिला रहा था चाय

ये भी पढ़ें- कानपुर, इलाहाबाद और वाराणसी दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें