गोमती तट स्थित श्री खाटू श्याम मन्दिर पर रविवार से शुरू हो रही श्रीमदभागवत कथा 10 दिसंबर तक चलेगी। इस कथा में कोलकाता से पधारे भागवताचार्य श्रीकांत शर्मा जी कथा वाचन करेंगे। भागवत कथा शुरू होने से पहले करीब 200 महिलाओं ने कलश यात्रा फैजाबाद रोड ओवरब्रिज के पास इन्दिरा ब्रिज से सुबह नौ बजे भव्य शोभा यात्रा निकाली। यह शोभा यात्रा निशातगंज, न्यू हैदराबाद होते हुए करीब डेढ़ किलोमीटर यात्रा निकलकर गोमती तट स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर परिसर में पहुंची। दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक श्रीमदभागवत कथा होगी। कलश यात्रा के दौरान महिलाओं ने एक जैसे वस्त्र धारण किये थे वहीं मनमोहक झांकियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शोभा यात्रा निकलने के दौरान हर कोई सड़क पर रूककर देखने को बेताब था।
देखिये Exclusive तस्वीरें:
[ultimate_gallery id=”33505″]
गाजे बाजे एवं शोभा यात्रा व कलश यात्रा संग शुरू होगी भागवत
- गोमती तट स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर परिसर में कोलकाता के कथावाचक श्रीकांत शर्मा जी श्रीमद भागवत कथा सात दिन तक कहेंगे।
- इससे पहले रविवार सुबह विशाल व भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें घोड़े, रथ रहे।
- शोभा यात्रा में महिलाओं के साथ सैकड़ों भक्त शामिल रहे।
- भागवतकथा का आयोजन समस्त गोयल परिवार, श्याम परिवार, दादी जी मित्र मण्डल, दादी जी परिवार मंगल समिति, मारवाड़ी युवा मंच, अग्रवाल सभा एवं लखनऊ की अन्य अग्रणी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
कौन हैं श्री श्रीकांत शर्मा जी?
- श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कथा व्यास श्रीकांत शर्मा जी कोलकाता वाले का जन्म पवित्र भूमि राजस्थान के गुढ़ागौड़ झुंझुनू में संभ्रांत ब्राह्मण के परिवार में 17 अप्रैल, 1960 को हुआ।
- उनकी माता परमेश्वरी देवी व पिता सॉवरमल नदीवाला भारतीय संस्कृति के संवाहक और धार्मिक प्रवृत्ति के हैं।
- श्रीकांत जी की प्रारंभिक शिक्षा संस्कृत के विद्वान पितामह स्व. पंडित शिव प्रसाद शास्त्री जी की देखरेख में हुई।
- दादा व दादी के साथ 10 वर्ष की उम्र में वह कोलकाता पधारे। यहां वंशीधर शास्त्री के सानिध्य में अध्यन प्रारंभ किया।
- पूर्वजों से मिली पांडित्य की विरासत ने आपको श्रीमदभागवत महापुराण का अनुरागी बना दिया।
- साथ ही साथ गीता,रामायण, महाभारत आदि धर्मग्रंथों के भी वह पारंगत हैं। वह गोवंश के प्रबल समर्थक हैं।
यह लोग भी होंगे शामिल
- योजन कर्ता डा.अनूप कुमार गोयल, आलोक कुमार गोयल, मीडिया प्रभारी भारत भूषण गुप्ता व सुधीश गर्ग, मनोज अग्रवाल ने बताया कि इस कथा का आयोजन उनके पिता राधेलाल अग्रवाल एवं माता विमला अग्रवाल की 50वीं वर्षगांठ पर गोयल परिवार एवं श्याम परिवार की ओर से किया जा रहा है।
- इसमें महापौर दिनेश शर्मा, परिवार कल्याण मंत्री रविदास मेहरोत्रा, राजेश अग्रवाल, डीएम, एसएसपी, एएसपी ट्रांसगोमती भी कथा में शामिल होंगे।
- मनोज अग्रवाल ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा में कोलकाता वाले भास्कर ग्रुप की ओर से नृत्य नाटिका का आयोजन होगा।
- दोपहर तीन बजे के बाद खाटू श्याम मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण होगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Aggarwal Sabha
#Bhaskar Group
#dadi ji mitra mandal
#Dadi ji pariwar mangal samiti
#Gomti banks
#Goyal pariwar
#khatu shyam mandir kalash yatra 2016
#Khatushyam mandir lucknow
#Khatushyam temple
#Marwari yuva manch
#Shobha Yatra
#Shrikant Sharma
#shyam pariwar
#अग्रवाल सभा Srimdbagwat katha
#कलश यात्रा
#खाटू श्याम मन्दिर
#गोमती तट
#गोयल परिवार
#दादी जी परिवार मंगल समिति
#दादी जी मित्र मण्डल
#भास्कर ग्रुप
#मारवाड़ी युवा मंच
#शोभा यात्रा
#श्याम परिवार
#श्रीकांत शर्मा जी
#श्रीमदभागवत कथा
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.