यूपी भर में चलाये जा रहे चुनावी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिल रही है। पुलिस रोजाना लाखों रूपये की नगदी, असलहे और तमाम सामग्री बरामद कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार सुबह की जा रही चेकिंग के दौरान पुलिस ने लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के गोमती मोड़ के पास से पशु खरीदने जा रहे दो युवकों को वाहन सहित गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लाखों रुपये की नगदी बरामद हुई है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
- एसएसआई थाना मोहम्मदी तौफ़ीक खां के मुताबिक सुबह करीब 8:00 बजे मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस चेकिंग कर रही थी।
- इस दौरान एक डीसीएम को रुकवाया गया।
- इसकी तलाशी ली गई तो दो व्यक्तियों के पास से 4 लाख 68 हजार और 800 रुपये नगद बरामद हुए हैं।
- इनमें मोहम्मदी के रहने वाले हुजैफा के कब्जे से 4 लाख रुपये और मीट कारोबारी शाहनूर के कब्जे से 68,800 रुपये बरामद किये गए हैं।
- दोनों ने पूछताछ में बताया कि भैंस खरीदने बेचने का काम करते हैं जबकि दूसरा मांस कारोबारी है।
- पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर आयकर विभाग को सूचना दे दी है।
- इनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है।