अटल जयंती पर खिचड़ी भोज सहित भाजपा महानगर द्वारा होंगे बूथों पर कार्यक्रम।

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर मण्डल अध्यक्षों एवं मण्डल प्रभारियों सहित महानगर महामंत्रियों की बैठक कर कार्यक्रमों की योजना बनायी।

महानगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला ने बताया कि भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक कर निर्णय लिया गया कि 25 दिसम्बर को 11 बजे कुड़िया घाट पर प्रति वर्ष की भांति कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा एवं दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उद्बोधन को वर्चुअल माध्यम से सुनने की व्यवस्था की जायेगी तथा इसके पश्चात सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त महानगर क्षेत्र के सभी बूथों पर 26 व 27 दिसम्बर 2020 को सेवा एवं स्वच्छता के साथ-साथ पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित कर भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन पर आधारित कार्यक्रम किये जायेंगे। जिसमें बूथ पर निवास करने वाले सभी प्रदेश, क्षेत्र, महानगर, मण्डल पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त आगामी संगठन कार्यक्रमों को भी लेकर चर्चा की गयी।

बैठक में प्रमुख रूप से महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, पुष्कर शुक्ला, राम अवतार कनौजिया, सुनील यादव, अशोक तिवारी, मण्डल प्रभारी शिवभूषण सिंह, मान सिंह, डा. श्वेता सिंह, विनोद कुमार, अतुल दीक्षित, जयति श्रीवास्तव, प्रसून जोशी, राकेश श्रीवास्तव, आलोक सिंह, विनोद कुमार सहित मण्डल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें