भारतीय जनता पार्टी आगामी एक जुलाई 2017 को उत्तर प्रदेश में बेहतर शिक्षा के लिए ‘खूब पढ़ो आगे बढ़ो’ (khoob padho aage badho) अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इसका ऐलान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मेधावियों के सम्मान समारोह के दौरान लोक भवन में किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को निःशुल्क ड्रेस और किताबें भी दी जायेंगी।

ये भी पढ़ें- अलविदा की नमाज, ‘यौम-ए-कुद्स डे’ कल!

  • कार्यक्रम में मेधावियों के माता-पिता का भी सम्मान हुआ।
  • इस कार्यक्रम का आयोजन माध्यमिक शिक्षा विभाग ने किया।
  • सम्मान समारोह कार्यक्रम में भारी मात्रा में लोग मौजूद रहे।
  • आईसीएसई, आईएससी, CBSE और यूपी बोर्ड के कुल 147 छात्रों को सीएम योगी सम्मानित कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- टिकट क्लर्क ने यात्री को पीटा, ‘योगी’ को कहे अपशब्द!

  • 147 छात्रों में यूपी बोर्ड के 117 छात्रों को सम्मानित किया गया।
  • 10वीं में इस वर्ष प्रथम दस स्थान पर 30 विद्यार्थी हैं।
  • आईएससी के भी 10 छात्रों को सम्मानित किया गया।
  • सीएम द्वारा सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले 10 छात्रों को भी सम्मानित किया गया।
  • मेधावियों (Student honor ceremony) को एक-एक लाख रुपए का चेक दिया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें