सुल्तानपुर : ” मुन्ना ” ने भाई की हत्या को लेकर मीडिया से की बातचीत :-

  • जितेन्द्र प्रताप सिंह ” मुन्ना ” ने सीओ सिटी श्याम देव बिंद पर लगाया भाई शारदा सिंह ” राजाबाबू ” के हत्या का आरोप. 
  • हत्यारों से सीओ सिटी की फोन से जारी थी लगातार बातचीत।
  • भाई शारदा सिंह की मौत को लेकर माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ में सीबीआई जांच को लेकर दाखिल है याचिका 
  • 18 – 09 – 2018 दिन मंगलवार को नियत है सुनवाई की तिथि।
  • भाई शारदा सिंह ” राजाबाबू ” की हत्या के कुछ दिन पूर्व गांजा बरामदगी दिखा सीओ सिटी के नेतृत्व में सुल्तानपुर पुलिस ने माफिया मुन्ना सिंह को भेजा था जेल। 
  • जिसके बाद निषाद समुदाय के लोगों ने रंगदारी की बात कह कर पीट-पीट कर माफिया के भाई समेत एक को मौत के घाट उतारने का आरोप।
  • गांजा बरामदगी में 12-09-2018 को रिहाई के वक्त जेल गेट से सुल्तानपुर पुलिस ने अवैधानिक तरीक़े से मुन्ना को लिया था हिरासत में।
  • गैरकानूनी तरीके से हिरासत में लिए जाने पर बोला मुन्ना।
  • इनकाउन्टर की साजिश रचे जाने का लगाया आरोप।
  • माफिया की पत्नी ने माननीय उच्च न्यायालय की शरण लेते हुए दाखिल की थी वियस कारपस रिट (बंदी प्रत्यक्षीकरण) एसपी अनुराग वत्स को जारी हुई थी नोटिस।
  • दो दिनों तक गोसाइगंज थानें में गैरकानूनी तरीके से रखा गया था  मुन्ना सिंह को। 
  • देर रात पुलिस ने मुन्ना को अधिवक्ता के सुपुर्द किया।
  • सीओ सिटी श्याम देव बिंद से अपनी जान को बताया खतरा ।
  • अवैध गांजा बरामदगी पर बोला मुन्ना लगभग 80 लोगों पर गांजा बरामदगी दिखा कर भेजा गया जेल ।
  • जिसकी होनी चाहिए जांच ।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=OHadjHj5C7U&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/09/ऑर्गनाइजेशन-केश.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें