रायबरेली:मासूम की हत्या करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार

दुष्कर्म में हुआ असफल तो कर दी मासूम की हत्या
  • रायबरेली: हवस की भूख में अंधे हो चुके एक हैवान जब दुष्कर्म करने में असफल हो गया तो उसने मासूम की जान ले ली और सब को झाड़ियों में छिपा दिया |
  • इस दुर्घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फिर से अपने घर में काम में लग गया और किसी को भनक भी नहीं होने दी मगर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो 24 घंटे के अंदर ही सारे राज खुल कर बाहर आ गए और हत्या के आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया।
भदोखर थाना क्षेत्र में कल हुई थी घटना
  • दरअसल भदोखर थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव में कल सुबह एक नाबालिग किशोरी का शव झाड़ियों में पाया गया था |
  • जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी आशंका जताई जा रही थी की मासूम के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसका शव झाड़ियों में फेंका गया परिजनों की तहरीर के बाद फॉरेंसिक टीम वह जिले की सर्विलांस टीम ने भी खुलासे के प्रयास शुरू कर दिए थे।
गांव का पड़ोसी ही निकला हत्यारा

घटना के बाद संदेह के आधार पर मृतका के गांव के ही एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की और जब पुलिस ने सख्ती अपनाई तो युवक ने अपना जुर्म कबूल करते हुए सारे राज खोल दी पकड़े गए |

अभियुक्त मनोज कुमार ने बताया कि दुष्कर्म करने की नियत से उसने किशोरी को पकड़ा था मगर वह चीखने चिल्लाने लगी और अपने घर में बताने की बात करने लगी तो मैंने उसकी हत्या कर दी और उसका शव ले जाकर झाड़ियों में छुपा दिया।

एनएसए की कार्यवाही करेगी पुलिस : एसपी
  • एसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच करते पुलिस ने जांच शुरू की और फिर फॉरेंसिक टीम द्वारा दिए गए साक्ष्यों के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है |
  •  पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध माननीय न्यायालय में अनुरोध करके फास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाए जाने का प्रयास किया जाएगा और समाज के लिए अभिशाप बन चुके हैं |
  • ऐसे खतरनाक अपराधी के विरुद्ध एनएसए की कार्यवाही के साथ ही कड़ी से कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें