राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में मामूली सी बात पर एक सप्ताह पहले हुई मारपीट सोमवार को खूनी संघर्ष में बदल गई। आरोप है दबंगों ने एक युवक के घर पर अपने दोस्तों के साथ धारदार हथियार से लैस होकर हमला बोल दिया। इतना ही नहीं गुंडों ने युवक को बचाने गए परिवार को भी शिकार बनाया और दहशत फ़ैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की। बताया जा रहा है इस घटना में दोनों पक्षों के लोगों के गंभीर चोटें आईं हैं। आरोप ये भी है कि घटना की सूचना देने के बाद भी पुलिस घंटों बाद मौके पर पहुंची। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों का मेडिकल करा लिया है। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

गुंडों के साथ किया जानलेवा हमला

  • पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र के बरावन कलां निवासी विमलेश कुमार साहू की त्रिलोकी नाथ इंटर कॉलेज के पास स्टेशनरी की दुकान है।
  • विमलेश ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि करीब एक सप्ताह पहले मोहित यादव ने उनकी दुकान के आगे अपनी बाइक खड़ी की थी।
  • इसका जब उन्होंने विरोध किया तो मोहित के साथ बात बढ़ने पर मारपीट हुई थी।
  • मामला रफा-दफा हो गया था।
  • आरोप है कि सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे मोहित अपने दोस्त गब्बर और चार-पांच अन्य दोस्तों के साथ उनके घर हथियारों से लैस होकर पहुंचा और हमला बोल दिया।
  • आरोप है कि मारपीट के विरोध में दबंगों ने घरवालों को भी पीट दिया।
  • आरोपियों ने दहशत फ़ैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की।
  • जब लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी तो आरोपी धमकी देते हुए मौके से भाग गए।
  • आरोप है कि 100 नंबर पर सूचना देने के बावजूद भी पुलिस घटना के 1 घंटे बीत जाने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची।
  • चौकी इंचार्ज आम्रपाली राहुल ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर मिल गई है।
  • सभी का मेडिकल करा लिया गया है।
  • तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें