राजधानी के अलीगंज इलाके में उस समय (kinars two groups) सड़क पर रुककर लोग तमाशा देखने लगे, जब किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए और कपड़े उतारकर बवाल काटने लगे। बवाल इतना बढ़ गया कि कई लोगों के सिर फूटने की भी खबर है। ख़बरों के अनुसार किन्नरों के दोनों गुटों में खूब मारपीट हुई। भीड़ इकट्ठी और सड़क पर हंगामा देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद किन्नरों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया।

वीडियो: युवती को मुस्लिम दोस्त के साथ चाय पीते देख भाजपा महिला नेता ने जड़े थप्पड़

एक दूसरे का क्षेत्र कब्जाने को लेकर हुआ विवाद

  • जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर को करीब दो दर्जन किन्नर अलीगंज के कपूरथला चौराहे पर बवाल काट रहे थे।
  • प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो किन्नरों के दो गुटों में हुई मारपीट में कई किन्नर चोटिल हो गए।
  • खबरें ऐसी भी मिलीं कि कई किन्नरों के सिर फूट गए।
  • हंगामा बढ़ने पर किन्नरों के गुट सड़क पर ही कपड़े उतारकर नग्न प्रदर्शन करने लगे।
  • इस दौरान उधर से गुजरने वाले राहगीर तो तमाशा देख रहे थे।
  • लेकिन महिलाओं और लड़कियों को शर्म का सामना करना पड़ा।

तस्वीरें: मुहर्रम से पूर्व ड्रोन में कई घरों की छतों पर दिखे ईंट-पत्थर

क्या है पूरा मामला?

  • किन्नरों के अनुसार, डालीगंज इलाके में ईदू रत्ना नाम की एक बुजुर्ग किन्नर रहता है।
  • बताया जा रहा है कि इनका इलाका अलीगंज में है।
  • वहीं गुड्डू किन्नर का मछली मंडी की तरफ डालीगंज का इलाका है।
  • आरोप है कि गुड्डू ईदू के इलाके को कब्जाना चाहता है।
  • बताया जा रहा है कि ईदू को धमकाने के लिए गुड्डू कुछ गुंडों का सहारा लेकर आये-दिन गाली गलौज करता है।

रिश्वत के बदले आतंकी को छोड़ने के मामले को STF ने नाकारा, सफाई में कही ये बात

  • बुधवार को गुड्डू अलीगंज (kinars two groups) इलाके में चला गया।
  • इस पर ईदू ने आपत्ति जताई तो गुड्डू ने अपने साथी बुला लिए और बवाल काटने लगे।
  • दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हुए और सिर फुटौवल होने लगी।
  • बवाल इतना बढ़ गया कि कई लोगों के सिर फूटने की भी खबर है।
  • ख़बरों के अनुसार किन्नरों के दोनों गुटों में खूब मारपीट हुई।

वीडियो: IPS अधिकारी की रिश्वतखोरी पर DGP ने दिया ये बयान

  • भीड़ इकट्ठी और सड़क पर हंगामा देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद किन्नरों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया।
  • काफी देर तक चले बवाल के बाद किन्नरों के गुट शांत हुए।
  • इस दौरान सड़क पर काफी (kinars two groups) जाम लग गया, जिसे काफी देर बाद सही किया जा सका।

जहरीली शराब से मौत पर फांसी की सजा देने वाला देश पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें