Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

किन्नर अखाड़ा पेशवाई 2019 : प्रयागराज में धूमधाम से निकाली गई देवत्व यात्रा

Kinnar Akhada Peshwai 2019: Kumbh Mela Prayagraj Video

Kinnar Akhada Peshwai 2019: Kumbh Mela Prayagraj Video

किन्नर अखाड़ा की देवत्व यात्रा पेशवाई रविवार 6 जनवरी को रामभवन चौराहे से सुबह 9:00 बजे गाजे-बजे के साथ ऊंटों पर सवार होकर ढोल नगाड़े बजाते हुए निकाली गई। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने बताया कि दो बड़ी परीक्षाओं के कारण पूर्व निर्धारित स्थान में परिवर्तन किया गया था। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने बताया कि राम भवन चौराहे पर स्थित भगवान शिव के मंदिर में विधि-विधान से रविवार को पूजन के बाद देवत्व यात्रा की शुरुआत हुई। अलोपी बाग स्थित शंकराचार्य आश्रम में पूजन के बाद यात्रा आगे बढ़ी। इससे पहले कुंभ मेला 2019 क्षेत्र के सेक्टर-12 संगम पूर्वी पटरी पर लगे शिविर में शनिवार को यज्ञशाला पूजनम ध्वजारोहण किया गया।उन्होंने बताया कि सेक्टर-6 के नगवासुकी थाने के पीछे स्थापित संस्था ओम नमः शिवाय के शिविर में एक साथ 50,000 से ज्यादा लोगों के लिए भंडारा बनेगा।

किन्नर अखाड़ा की प्रमुख आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी महराज ने बताया कि देवत्व यात्रा छह जनवरी को रामभवन चौराहे से शुरू हुई। इसमें बड़ी संख्या में देश के कोने-कोने और विदेश के किन्नर, अखाड़े के सभी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में शिष्य शामिल हुए। उन्‍होंने बताया कि तीर्थराज प्रयाग से किन्नर अखाड़े का देश और विदेश में विस्तार करते हुए सनातन धर्म को नई दिशा दी गई। सनातन धर्म के उत्थान, प्रचार-प्रसार और उसे नई दिशा की आज जरूरत है क्योंकि सनातन धर्म के आज के जो संवाहक हैं वे अपने और अपनी दुनिया में मस्त हैं। वे न तो सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और न ही सनातन धर्म मानने वाले उन गरीब लोगों की मदद कर रहे हैं जो आज सनातन धर्म छोड़कर दूसरे धर्म में जा रहे हैं। पेशवाई में किन्नरों के साथ ही श्रद्धा का शैलाब उमड़ रहा था। किन्नरों के साथ स्थानीय लोग भी उत्साह से झूमते दिखे।

देवत्त यात्रा (पेशवाई) में बड़ी संख्या में देश के कोने-कोने और विदेश के किन्नर, अखाड़े के सभी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में शिष्य शामिल थे। आचार्य पीठाधीश्वर, पीठाधीश्वर, महंत आदि रथ पर सवार थे। इस दौरान काफी हर्षोउल्लास का माहौल देखा गया।

किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नरायण त्रिपाठी, अखाड़े की पीठाधीश्वर प्रभारी उज्जैन की पवित्रा माई, उत्तर भारत की महामंडलेश्वर भवानी मां, अन्तर्राष्ट्रीय महामंडलेश्वर डॉ. राज राजेश्वरी, जयपुर की मंडलेश्वर पुष्पा माई,दिल्ली की महामंडलेश्वर कामिनी कोहली और पश्चिम बंगाल की मंडलेश्वर गायत्री माई, महाराष्ट्र नासिक की मंडलेश्वर संजना माई समेत बड़ीं संख्या में किन्नरों ने हिस्सा लिया।

पेशवाई के दिल्ली, राजस्थान, हैदराबाद, केरल समेत अमेरिका, हालैंड, फ्रांस आदि स्थानों से आए किन्नरों ने लकझक पेशवाई में शिरकत किया। भारी विरोध के बावजूद पहली बार प्रयागराज में पेशवाई निकालने पर किन्नर अखाड़े के लिए यह बहुत गर्व की बात है।

सभी 13 अखाड़ों की संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने पहले किन्नर अखाड़े को मान्यता देने से इनकार कर दिया था। विरोध के बावजूद किन्नर अखाड़े ने यह कहते हुए इस महाकुंभ में शिरकत की वह उप देवता है अत: उन्हें किसी से मान्यता की ज़रूरत नहीं है।

देवत्त यात्रा में चल रही एक किन्नर ने कहा कि किन्नरों के अस्तित्व को समाज ने लंबे समय से अनदेखा किया है, अपना खोया वजूद पाने और समाज में किन्नरों के सम्मानजनक जगह दिलाने के लिए उन्होंने इस अखाड़े की स्थापना की है। उनका कहना था कि किन्नरों की शिक्षा और रोज़गार के लिए भी पहल की ज़रूरत है, जिससे वो भी सम्मान के साथ जी सकें।

किन्नर अखाड़े की प्रयागराज में पहली देवत्त यात्रा होने के कारण लोगों में इसे देखने का बहुत क्रेज रहा। इस देवत्त यात्रा को देखने के लिए सड़क के दोनों किनारों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। लोग इनपर फूलों की वर्षा कर रहे थे। इसमें यात्रा में हाथी, घोड़ा, ऊंट शामिल थे। देवत्त यात्रा के साथ चल रहे बैंड बाजों ने पूरे रास्ते अपने मधुर गीतों से शमा बांध दिया था।

किन्नर अखाड़े का तीर्थराज प्रयाग में यह पहला कुंभ है, इसलिए देवत्व यात्रा कहीं अधिक भव्य है। इसके अलावा, यह किन्नर अखाड़े का दूसरा कुंभ है, जिसमें देवत्व यात्रा निकाली गई। इससे पहले 2016 के उज्जैन कुंभ मेले में किन्नर अखाड़े ने अपनी पहली देवत्व यात्रा निकाली थी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

उन्नाव में लोकमान्य तिलक के 11 डिब्बे पटरी से उतरे.

Kamal Tiwari
7 years ago

घायल आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को देखने सिविल अस्पताल पहुंचे राज बब्बर

Sudhir Kumar
7 years ago

सुल्तानपुर: चंद्र ग्रहण के बाद सीताकुंड धाम पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Srishti Gautam
6 years ago
Exit mobile version