यूपी के सीतापुर में बुधवार को जनपद स्तरीय किसान दिवस, किसान मेला तथा खरीफ गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम ने किसानों से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और प्राप्त शिकायतों में से जिनका त्वरित समाधान हो सकता था उन समस्याओं का समाधान किया तथा अन्य समस्याओं के समाधान निश्चित समावधि में करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इसके साथ ही डीएम ने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि अगले किसान दिवस तक इन समस्याओं को समाधान करके प्रगति से अवगत कराया जाए, जिससे किसान दिवस पर किसानों की समस्याओं के निदान से उन्हें अवगत कराया जा सके।

  • इस मौके पर अनुशंगी विभागों और कृषि क्षेत्र से जुड़े विभिन्न निजी और संस्थागत संस्थानो द्वारा अपने प्रगति स्टाल भी लगाये गए।
  • इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी ने विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं, कृषि कार्यों की समय सारणी के बारे में किसानो को जानकारी दी।
  • इसके अलावा कृषि अधिकारी ने जिले के किसानों को फसल बीमा पर प्रीमीयम की कटौती, प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, फसली ऋण आदि की भी जानकारी दी।
  • गोष्ठी के दौरान किसानो ने बिजली, नहर में पानी और नलकूपों की समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं।
  • नहरों में पानी की समस्या के मद्देनजर डीएम ने अधिषाशी अभियन्ता नहर को निर्देश दिए कि जनपद में कुल नहरों की संख्या ओर उनके नाम तहसीलवार, ग्रामपंचायतवार उपलब्ध कराया जाए।
  • जिन नहरों की समस्याओं को निराकरण बजट के अभाव में नहीं हो रहा है उनके प्रस्ताव मनेरेगा से पूर्ण कराकर कार्य कराया जाए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें