उत्तर प्रदेश के वीवीआईपी जनपद अमेठी में आज कल अपराधियों का खौफ छाया है। बता दें कि यहाँ अपराधियों ने एक के बाद एक सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की हाईटेक पुलिसिंग पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। पहले भी हनुमान मंदिर में चोरी को लेकर सुर्खियों में रहने वाला कमरौली थाना क्षेत्र ठंड आते ही अपराधियों की पनाहगाह बन चुका है।

अपराधियों ने एक माह में कई संगीन वारदातों को दिया अंजाम

  • अमेठी के कमरौली थाना क्षेत्र में अपराधियों ने महज एक माह में कई संगीन वारदातों को अंजाम दे डाला।
  • आलम ये है कि कमरौली थाना क्षेत्र में लूट, डकैती व चोरी की घटनाएं आम हो चुकी हैं।
  • जिन्हें रोकने में पुलिस भी नाकाम साबित हो रही हैं।
  • इसलिए बेबस जनता रात में चैन से सोने के बजाय अपराधियों से खुद को सुरक्षित रखने के लिए रात भर जागती रहती है।
  • बता दें कि अमेठी में भयंकर ठंड, कोहरे और शीतलहर का पूरा फायदा बदमाश उठा रहे हैं।
  • इस क्षेत्र में हत्या, लूट, डकैती और चोरी की वारदातों को रोकने में कमरौली पुलिस भी पूरी तरह नाकाम नजर आ रही हैं।
  • स्थानीय निवासियों की मानें तो क्षेत्र में आज अपराधी बेलगाम हो चुके हैं।
  • अपराधियों ने कई संगीन वारदातों को अंजाम दे डाला है।
  • इस क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं की संख्या लगातार बढने से पुलिस महकमे के आला अधिकारी भी परेशान हैं।
  • कारण कि अपराधियों ने हाल ही में कई जघन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है।

वारदात:1-परिवार के सदस्यों को असलहे की नोक पर रख लूट को दिया अंजाम

  • सशस्त्र बदमाशो ने असलहे की नोक पर एक परिवार के लोगों को बंधक बना लूटपाट को दिया अंजाम
  • कमरौली थाना अंतर्गत पूरे दीना पाठक सिंदुरवा में शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे नकाबपोश सशस्त्र बदमाशों ने राम प्रताप सुत राम आधार के घर धावा बोल
  • बदमाशो ने परिवार के सदस्यों को असलहे की नोक पर एक कमरे में बन्दकर लगभग 2 तोला सोना,
  • लगभग 2 किलो चाँदी,समेत पांच हजार रुपये  को लूट लिया
  • यही नही विरोध करने पर पीड़ित के परिवारजनों से मार पीट कर घायल कर दिया।
  • घटना के बाद पीड़ित राम प्रताप ने कमरौली थाना में तहरीर दी है इस घटना से इलाके में दहशत है।

Kmruli thana Amethi

वारदात:2-हनुमान मंदिर में  चोरी

  • राम आधार के घर अंजाम दी गई वारदात को अभी पखवारा भी नही बीता की जनपद के कमरौली थाना स्थित हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया
  • अपराधी हनुमान मंदिर से चांदी का मुकुट, दान पात्र, घन्टा और पुजारी के दो बक्से में रखे सामान सहित नगदी चुरा ले गए
  • सनद रहे इस हनुमान मंदिर को चोरों ने दो साल के भीतर दूसरी बार निशाना बनाया है
  • मंदिर के पुजारी ने पुलिस को घटना की तहरीर भी दी थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की
  • स्थानीय लोगों तक जब इस चोरी की जानकारी पहुंची तो भारी भीड़ मंदिर पर जमा हो गई
  • मंदिर में हुई चोरी की इस घटना से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है ।
ये मामले तो बानगी भर हैं इसके अलावा कई ऐसी संगीन घटनाएं भी हुई हैं, जिनका खुलासा करना तो दूर नये इंस्पेक्टर ने उन अपराधियों का सुराग तलाशने तक ही जहमत नहीं उठाई है। इसलिए अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें