जानें किस जिलें में झोलाछाप डॉक्टरों की आई बाढ़

चित्रकूट ।

कर्वी क्षेत्र में इनदिनों ‘मुन्ना भाइयों’ की बल्ले-बल्ले हो रही है। बीमारियां बढ़ने के साथ ही इन झोलाछापों के क्लीनिक पर भी मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हैरानी की बात है कि स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी इन्हें बढ़ावा देने में सहायक है।

know-in-which-district-there-is-flood-of-quack-doctors
know-in-which-district-there-is-flood-of-quack-doctors

क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था की बुरी हालत की वजह से ही झोलाझाप डॉक्टरों को प्रश्रय मिला हुआ है। डिग्रियों से सुसज्जित बोर्ड, डिजाइनदार फर्नीचर और महंगे कपड़े इन झोलाछापों की पहचान हो चुके हैं। बोर्ड देख मरीज इनके झांसे में आ जाते हैं। समुचित इलाज का ठेका लेकर ये मरीज को फंसाते हैं। बात न बनने पर यह मरीज को शहर में उस डॉक्टर के यहां रैफर कर देते हैं जिनकी डिग्री के नाम पर ये झोलाछाप कस्बे व गाव में शान से अपना क्लीनिक चला रहे हैं।

कस्बा सहित इलाकेके कई गांवों में मान्यता प्राप्त डाक्टरों की संख्या बहुत ही कम है। स्वास्थ्य विभाग की निष्क्रियता से झोलाछाप मुन्ना भाइयों का मकड़जाल बढ़ता जा रहा है।

इन गावों में छाए झोलाछाप डॉक्टर मकरी पहरा,उसरी पुरवा, बारा माफी, हिनौता माफी , कादरगंज, रेहुटा, भैसौंधा, आदि गावों में झोलाछाप डॉक्टरों की बल्ले बल्ले है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें