जानें सुल्तानपुर में कौन जितेगा जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी?

सुल्तानपुर

सुल्तानपुर में आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने जहां निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह को टिकट दिया है। तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी अर्चना सिंह उनको कड़ी टक्कर दे रही हैं। वही सपा से केशा यादव ने अध्यक्ष पद के लिए ताल ठोका है।

जो कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की भाभी हैं।वही निर्दलीय प्रत्याशी अर्चना सिंह पूर्व विधायक बाहुबली चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह और यश भद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह की बहन हैं। फिलहाल तीनों प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन संपन्न हुआ। भाजपा प्रत्याशी ऊषा सिंह ने नामांकन से पहले पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें कोविड-19 गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई ।अधिकतर लोग ना तो मास्क लगाए थे और ना ही सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा था।
नामांकन के बाद मीडिया से बात चीत के दौरान निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने विपक्षी उम्मीदवार अर्चना सिंह के बाहुबली भाई यशभद्र सिंह मोनू पर अपरोक्ष रूप से हमलावर होते हुए कहा कि मुझे ढाई साल काम नही करने दिया गया,तो वहीं 5 साल तक उन्होंने मुझे सिखाया,अब अगले पांच साल तक मैं उन्हें सिखाऊंगी।

Report -Gyanendra

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें