Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अयोध्या जनपद की कोतवाली बीकापुर पुलिस व एसओजी टीम ने तीन बदमाशों को मुठभेड़ गिरफ्तार किया है

अयोध्या जनपद की कोतवाली बीकापुर पुलिस व एसओजी टीम ने तीन बदमाशों को मुठभेड़ गिरफ्तार किया है

 

अयोध्या जनपद की कोतवाली बीकापुर पुलिस व एसओजी टीम ने तीन बदमाशों को मुठभेड़ गिरफ्तार किया है.बीते बीकापुर इलाके में 25 अप्रैल को एक सिपाही को गोली मारने के आरोप में वांछित 25,000 रुपये के इनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान बीती रात चौरे बाजार इलाके में 25000 का इनामी बदमाश अभिषेक तिवारी,शुभम पाठक और प्रमोद कोरी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. तीनों बदमाशों को लंबे समय से पुलिस को तलाश कर रही थी.

पुलिस टीम की फायरिंग में घायल हुए दो बदमाश एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि थाना बीकापुर में हुए सिपाही गोली काण्ड से संबंधित वांछित बदमाशों से रविवार देर रात लगभग 2.00 बजे थाना क्षेत्र के चौरे बाजार से मोतीगंज रोड वहद गांव भुलाईपुर निधियावां में चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश शुभम पाठक और प्रमोद पुरी के पैरों में गोली लग गई और एक अन्य बदमाश अभिषेक तिवारी को गिरफ्तार किया गया. इन तीनों बदमाशों पर 25000-25000 रुपये का इनाम घोषित था.वही पकड़े गए बदमाशों के पास से 1 पिस्टल 32 बोर, 3 जिंदा कारतूस 5 खोखा कारतूस और प्रमोद कोरी पुत्र हौंसला प्रसाद निवासी पलिया लोहानी हैरिंगटन गंज थाना इनायतनगर के पास से एक 315 बोर तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 1 खोखा कारतूस खोखा बरामद किया गया है. इन दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है. वहीं अभिषेक तिवारी पुत्र राज कपूर निवासी गंगा सराय थाना इनायतनगर अयोध्या के पास से 315 बोर का एक तमंचा, 3 जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई काले रंग की एक पल्सर बाइक बरामद की गई है. बरामद की गई मोटरसाइकिल चोरी की है और उस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई है. इसके अलावा एक लाल रंग की बिना नम्बर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

Report -Vinod

Related posts

भगवान हनुमान का जाति प्रमाणपत्र बनवाने तहसील पहुंचे लोग

Sudhir Kumar
6 years ago

प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी ने प्रेसवार्ता में सिपाही भर्ती का ऐलान किया

Sudhir Kumar
6 years ago

मुलायम तो जाति पूछकर किसानों पर गोली चलवाते थे- भाजपा!

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version