यूपी में चुनाव की सरगर्मियां तेज हो रही हैं. राहुल गाँधी लगातार दो पखवाड़े से खाट सभा और किसान यात्रा कर रहे हैं. लोगों के बीच जाकर उनकी शिकायतें सुन रहे हैं. इसी बहाने वो लगातार बीजेपी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पर हमलवार रहे हैं. यूपी में उन्होंने सपा पर भी निशाना साधा है. राहुल गाँधी खुद को अब जनता के बीच लाकर कांग्रेस की जमीन तलाश रहे हैं. खाट सभा में लगातार बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना बनाने वाले राहुल को जवाब देने की तैयारी पीएम मोदी भी कर रहे हैं.

कृषि सिंचाई योजना को लॉन्च करके किसानों को लुभाने की तैयारी:

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देश में पीएम मोदी के प्रति विश्वास फिर से कायम होता दिखने लगा है. इस मौके को बीजेपी सीधे चुनाव में भुनाने से चूकने वाली भी नही है. जय जवान के बाद अब जय किसान की तैयारी में बीजेपी लग गई है. ऐसा माना जा रहा है कि ये राहुल गाँधी को पीएम मोदी का जवाब हो सकता है.

  • मोदी 24 अक्टूबर को अपनी बहुप्रचारित पीएम कृषि सिंचाई योजना को लॉन्च करेंगे।
  • इसके लिए बुंदेलखंड में महोबा को चुना गया है।
  • यूपी चुनाव को देखते हुए यह कदम बीजेपी के लिए अहम माना जा रहा है।
  • यूपी सहित देश की राजनीति में किसान, कर्ज और सूखा एक अहम मुद्दा है।
  • देश में कुल 14.2 करोड़ हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि में से 65 प्रतिशत में सिंचाई सुविधा नहीं है।
  • इस योजना के अंतर्गत बुंदेलखंड के सबसे ज्यादा सुखा प्रभावित इलाकों पर खास ध्यान दिया जायेगा।
  • बुंदेलखंड का किसान मौसम की मार का सबसे बड़ा शिकार है।
  • कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल में एक महीने तक यूपी में किसान यात्रा चलाई है।
  • कृषि सिंचाई योजना के लिए बुंदेलखंड को चुनना बीजेपी को सियासी फायदा दे सकता है।
  • इस योजना को पार्टी किसानों को तोहफे के तौर पर प्रचारित करेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें