उन्नाव रेप कांड में सीबीआई अब एक बार फिर आरोपित भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का सामना तत्कालीन एसओ माखी अशोक सिंह व दारोगा कामता प्रसाद से कराएगी। सीबीआई कोर्ट ने बुधवार को विधायक सेंगर की तीन दिनों की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की है। प्रभारी विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीबीआई) विनीता सिंह ने विधायक सेंगर को तीन दिनों के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड पर सीबीआई को दिए जाने का आदेश दिया है।

पुलिस कस्टडी रिमांड की अवधि 24 मई को शाम पांच बजे से शुरू होगी। सीबीआई इस प्रकरण की तह तक जाकर पता करना चाहती हैं कि तमंचे का बंदोबस्त कर फर्जी गिरफ्तारी दिखाने में तत्कालीन एसओ माखी व दारोगा सहित अन्य पुलिसकर्मी तो शामिल नहीं हैं। पुलिस रिमांड अर्जी में कहा गया है कि पीड़ित किशोरी के पिता को तमंचे की बरामदगी दिखाकर जेल भेजे जाने के मामले में अब भी विधायक से कई जानकारियां की जानी हैं।

सीबीआई चौथी बार विधायक को कस्टडी रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ

उल्लेखनीय है कि सीबीआई चौथी बार विधायक को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। सीबीआई ने उन्नाव निवासी ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार सिंह सहित दो लोगों से बुधवार को लंबी पूछताछ की। सूत्रों का कहना है कि विधायक के करीबी ब्लाक प्रमुख से कई बिंदुओं पर पूछताछ की गई। सीबीआई तत्कालीन एसओ माखी अशोक सिंह व दारोगा कामता प्रसाद से भी सिलसिलेवार पूछताछ कर रही है। उनका गुरुवार को विधायक से फिर सामना कराए जाने की तैयारी है। विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के तीन करीबियों को लखनऊ कार्यालय तलब कर पूछताछ की गई। उन्हें छोड़ा नहीं गया जिससे उनकी गिरफ्तारी की अटकलें लगाई जा रही हैं। इसके साथ ही पीड़िता की बहन, मां और उसके चाचा के ड्राइवर-नौकर से बयान लिये गए।

ये भी पढ़ें- लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी से मरीज को लगा कार्डियक मॉनीटर चोरी

ये भी पढ़ें- न्यू हैदराबाद डाकघर में भाजपा पार्षद पर जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री को भेजी चिट्ठी को ओमप्रकाश राजभर ने बताया ड्रामा

ये भी पढ़ें- कुलदीप सिंह सेंगर 3 दिन की कस्टडी रिमांड पर, पुलिसकर्मियों से होगा सामना

ये भी पढ़ें- संस्कृत कॉलेज में खुले आम हो रही नकल- देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- भाजपा विधायक रजनीकांत मणि ने हजरतगंज में दी एफआईआर के लिए तहरीर

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: सुबेहा पुलिस की हिरासत में चार दिनों से दो बुजुर्गों

ये भी पढ़ें- डूडा का सहायक परियोजना अधिकारी बोला 85 हजार लाओ और बिल पास कराओ

ये भी पढ़ें- संकल्‍प सेवा समिति ने ब्लड कैंसर पीड़ितों की मदद कर पेश की मानवता की मिसाल

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी के कार्यक्रम में लाठीचार्ज, कई के सिर फटे लेकिन पुलिस लेती रही सेल्फी

ये भी पढ़ें- पुलिस ने असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, अवैध हथियारों का जखीरा बरामद

ये भी पढ़ें- प्यासी बुजुर्ग माँ को अपने हाथ से पानी पिलाकर क्षेत्राधिकारी ने सुनी फरियाद

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की जनसभा व घोषणाओं पर तत्काल लगाई जाए रोक- अनिल दुबे

ये भी पढ़ें- अब यूपी पुलिस के डिजिटल मित्र होंगे एनआरआई, डीजीपी ने लांच किया NRI हैंडल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें