प्रयागराज में होगा दुनिया के 71 देशों के राजनयिकों का संगम।
कुम्भ मेले की ग्लोबल ब्रांडिंग के लिए हो रहा आगमन।
15 दिसम्बर को प्रयागराज आयेंगे 71 देशों के राजनयिक।
विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह के साथ सुबह नौ बजे विशेष विमान से आयेंगे बम्हरौली एयरपोर्ट।
एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से पहुंचेगे संगम।
संगम में गंगा पूजन के साथ कुम्भ की तैयारियों से होंगे रुबरु।
कस्तूरबा जलयान से संगम से जायेंगे अरैल घाट।
अरैल में सभी राष्ट्रों के ध्वज का होगा ध्वजारोहण।
कुम्भ से जुड़ी प्रदर्शनी का भी करेंगे अवलोकन।
दोपहर तीन बजे बम्हरौली एयरपोर्ट से लौटेंगे दिल्ली।
प्रयागराज में कुछ छह घंटे तक रहेंगे 71 देशों के राजनयिक।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें