यूपी की योगी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने के ऐलान के साथ बैंकों को निर्देश भी दिया था. बैंकों को निर्देश देते हुए कहा गया था कि बैंक वसूली के लिए कोई नोटिस न भेजें. किसानों के कर्ज माफ किये जाने के बाद बजट में माफ़ी की रकम देने की करने की बात भी कही गई थी. लेकिन सीएम योगी के निर्देश के बावजूद बैंक नोटिस भेज रहे हैं.

कुशीनगर के किसान को बैंक ने भेजा नोटिस:

  • किसानों का कर्ज़ माफ करने के ऐलान के बावजूद किसानों को बैंकों का नोटिस मिल रहा है.
  • अभी तक कर्ज़ माफी का शासनादेश जारी नहीं होने के कारण किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
  • किसानों को बैंक नोटिस भेज बकाया राशि चुकाने का अतिरिक्त दबाव डाल रहे हैं.
  • इस मामले पर कांग्रेस ने कहा है कि योगी सरकार स्थिति को स्पष्ट करे.

bank notice

सरकार का सहयोग करें बैंकों के प्रतिनिधि(SLBC meeting):

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्टेट लेवल बैंक कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की थी.
  • बैठक के बाद सूबे के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने मीडिया से बात की.
  • उन्होंने बताया कि, बैंकों के प्रतिनिधियों से ऋण माफ़ी के लिए सरकार का सहयोग करने के लिए कहा गया था.
  • मुख्य सचिव ने आगे कहा कि, बैंकों से कहा गया है कि, वो किसानों को ऋण वापसी के लिए नोटिस न भेजें.
  • उन्होंने आगे जानकारी दी कि, सरकार अपने संसाधनों के जरिये किसानों का ऋण माफ़ करेगी.
  • मुख्य सचिव ने आगे कहा कि, अगस्त के महीने में किसानों की ऋण माफ़ी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

बैंक न भेजें किसानों को ऋण वापसी का नोटिस- मुख्य सचिव

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें