उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी किस तरह की मनमानी करते हैं, कुशीनगर में इसका नजारा एक बार फिर देखने को मिला।

  • भारतीय सेना के एक जवान को डीएम का ड्राइवर पीटता रहा और वो भी कुशीनगर के डीएम के आदेश पर।
  • डीएम साहब सिर्फ तमाशबीन बने देखते रहे।

क्या था सेना के जवान का कसूर :

  • भारतीय सेना के जवान का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने डीएम शम्भू कुमार की गाड़ी को ओवरटेक करने की हिम्मत की थी।
  • यह पूरा मामला पडरौना के सुभाष चौक है।
  • भारतीय सेना का जवान घर लौटा था छुट्टी मनाने के लिये।
  • रास्ते में सुभाष चौक के पास भारतीय सेना के जवान ने डीएम की गाड़ी को ओवरटेक कर लिया।
  • इतनी सी घटना के बाद डीएम साहब का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया।
  • डीएम साहब ने अपने ड्राइवर से कहकर उस फौजी को खूब पिटवाया।
  • भारतीय सेना के इस जवान ने डीएम साहब से माफी भी मांगी।
  • इसके बावजूद भी डीएम साहब ने एक ना सुनी और सेना के जवान को पडरौना कोतवाली भेज दिया।
  • यह जवान दिवाली मनाने पांच दिनों के लिए छुट्टी पर अपने घर आया था।
  • जो सैनिक देशवासियों के लिये सीमा पर जान की बाजी लगा देते हैं उनके साथ ऐसा सलूक करने वालों पर कड़ी कार्यवाई होनी चाहिये !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें