पुलिस जब रक्षक की जगह भक्षक जैसा बर्ताव करने पर आमादा हो जाए तो जनता की परेशानी बढ़नी तय है. चोरी डकैती और छिनैती की घटना रोकने के बजाय जब पुलिस खुद ही लूट-खसोट को अंजाम दे तो कानून व्यवस्था का हाल क्या होगा। ये केवल अनुमान भर लगाया जा सकता है.

सूबे के मैनपुरी में ऐसा ही वाकया सामने आया है. यहाँ करीब 50 मजदूरों ने पुलिस पर ही लूटपाट को अंजाम देने का आरोप लगाया है.

मैनपुरी पुलिस पर लूट को अंजाम देने का आरोप:

  • पंजाब से मैनपुरी लौट रहे मजदूरों ने पुलिस पर लूट को अंजाम देने का आरोप लगाया.
  • पीड़ित मजदूरों का कहना है कि पुलिस ने उनके साथ लूटपाट की.
  • बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस थाना घिरोर की ही है.
  • सिपाही देवेंद्र सिंह का बैज भी मौके से पाया गया है जिसपर लाखों रूपये लूटने का आरोप है.
  • ये सभी मजदूर पंजाब से मैंनपुरी लौट रहे थे.
  • सिपाही समेत 5 वर्दीधारी पुलिसकर्मियों पर लूट का आरोप लगा है.
  • आरोपी सिपाही गिरोर थाने में तैनात बताया जा रहा है.
  • मजदूरों ने एसपी को पूरे मामले से अवगत कराया है.
  • सिपाही देवेंद्र सिंह की नेमप्लेट भी मजदूरों ने सौंपी है.

जानें : उत्तर प्रदेश में कितने बूचड़खाने APEDA के अंतर्गत है पंजीकृत!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें