Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखीमपुर। पूर्व विधायक की जमीन विवाद में मौत का मामला,बेटे ने लगाए हत्या के आरोप

लखीमपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा उर्फ मुन्ना की कथित हत्या मामले में एक तरफ जहां सियासत गर्म है तो वही दूसरी तरफ मामले ने तूल पकड़ लिया है। यही नहीं इस दुस्साहसिक घटना में उनके बेटे ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता की हत्या करने वाले आरोपियों को गांव वालों ने पकड़ लिया था। बाद में क्षेत्राधिकारी पालिया पुलिस बल के साथ घर आए और उनके परिजन से मारपीट कर आरोपियों को छुड़ा ले गए। वही सपा सुप्रिमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बाद आप सांसद संजय सिंह ने संजीव के आरोपों का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी के योगीराज में जंगलराज है।

 

जमीन विवाद को लेकर था मामला।

दरहसल लखीमपुर जिले की पलिया तहसील के संपूर्णानगर क्षेत्र के ग्राम तिरकोलिया पडुवा में हुए जमीन विवाद में पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा की कथित हत्या मामले में उनके बेटे संजीव कुमार मुन्ना ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संजीव ने कहा कि आरोपी विवादित और कोर्ट में विचाराधीन उनकी पैतृक संपत्ति को जोतने के लिए आए थे। जब उन्होंने और उनके पिता ने आरोपियों को खेत जोतने से मना किया तो उन्होंने उनके साथ मारपीट की। इस दौरान संजीव के पिता और पूर्व विधायक की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस पर आरोपियों को छुड़ाने वह परिजनों के साथ मारपीट करने का आरोप

संजीव ने आरोप लगाया कि उनके पिता के हत्यारों को गांव के लोगों ने पकड़ लिया था और उनके घर लेकर गए थे। जिसके बाद उसकी जानकारी पुलिस को दी गई आरोप है कि वही मौके पर पहुंचे सीओ कुलदीप कुकरेती और भारी पुलिस बल ने आरोपियों को पकड़ने के बजाय उनको वंहा से भगा दिया साथ उनके परिजन के साथ मारपीट की और आरोपियों को छुड़ाकर ले गए। पुलिस पर मृत पूर्व विधायक की पत्नी को पीटने के गंभीर आरोप लगे हैं। हालांकि, लखीमपुर के एसपी ने इन आरोपों से इनकार किया है।

लॉकडाउन के बावजूद कब्जा के लिए आए 50 से ज्यादा लोग।

संजीव ने बताया कि पढुआ पर उनकी पैतृक संपत्ति है। इसे लेकर कोर्ट में केस चल रहा है। इस जमीन को जोतने के लिए राधे, किशन और उनके बेटे 50-60 लोगों के साथ रविवार को लॉकडाउन होने के बावजूद आए थे। उन्होंने इस दौरान पूरी गुंडई की और खेत जोता। संजीव ने कहा कि जब उन्होंने आरोपियों से पूछा कि विवादित जमीन को क्यों जोत रहे हैं, तो उन्होंने उनके साथ मारपीट की। पीछे से उनके पिता (पूर्व विधायक) भी आए। आरोपियों ने उन्हें भी लात मारा। वह गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

एसपी ने बताया गिरकर हुई मौत,दो गिरफ्तार।

वही इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एसपी ने जानकारी दी है कि जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच कहासुनी हो रही थी। इसी दौरान पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा मौके पर थे और अचानक की गिर पड़े। इस पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल दुसरे पक्ष से पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार

UP ORG DESK
6 years ago

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व संघ प्रमुख मोहन भागवत की बैठक ख़त्म

Short News
7 years ago

फ़तेहपुर में हुआ ज़ोरदार ट्रक हादसा

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version