यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के सदर क्षेत्र से भाजपा विधायक और उनके प्रतिनिधि ने खनन माफिया (khanan mafiya) पर गोली चलाने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। भजपा विधायक प्रतिनिधि की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद एवं एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने विधायक से की अभद्रता!

  • बताया जा रहा है कि विधायक पर हमले के तीनों आरोपित मौके से पकड़े गए थे।
  • लेकिन तीनों आरोपी घटना के बाद कोतवाली से फरार हो गए।
  • इसकी भनक जब देर रात विधायक को लगी तो वह अपने समर्थकों के साथ रात को ही कोतवाली गेट पर धरने पर बैठ गए।
  • सुबह जब डीएम व एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया इसके बाद वह धरने से हटे।

निर्माणाधीन बिल्डिंग में चौकीदार की फावड़े से काटकर हत्या!

क्या है पूरा मामला

  • पुलिस के मुताबिक, छाउछ निवासी शांतनु तिवारी ने तहरीर दी है कि शनिवार रात करीब 11 बजे वह सदर विधायक योगेश वर्मा के साथ जिला अस्पताल से उनके राजगढ़ स्थित घर गाड़ी से जा रहे थे।
  • तभी ओवरब्रिज के पास बालू भरी सात ट्रैक्टर-ट्रॉली आईं, जिसमें एक ट्रैक्टर चालक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मारने का प्रयास किया।
  • इसमें उनके ड्राइवर राजू ने गाड़ी किनारे कर ली।

वीडियो: माफिया कहलाने के शौक से खान बना ‘डॉन’!

  • इस दौरान खनन माफिया प्रेम वर्मा निवासी इलाइचीपुरवा थाना खीरी और नसीम व सलीम निवासीगण रामापुर कोतवाली सदर कार से वहां आ गए।
  • तीनों आरोपी शांतनु तिवारी व सदर विधायक योगेश वर्मा पर अवैध खनन का विरोध करने लगे।
  • इस पर तीनों ने अपने एक अज्ञात साथी के साथ विधायक के साथ अभद्रता की।
  • विरोध करने पर लाइसेंसी व अवैध असलहों से फायर कर दिए।

नायाब सूबेदार के बेटे ने खुद को गोली से उड़ाया!

  • घटना से गबराये शांतनु व चालक राजू वर्मा के शोर मचाया।
  • शोर सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस तीनों आरोपियों को पकड़ कर कोतवाली ले आई।
  • साथ ही बालू भरे उक्त सातों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को भी कब्जे में ले लिया।
  • आरोप है कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोतवाली से भगा दिया।
  • भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पुलिस और एसपी डॉ. एस चन्नप्पा ओर (khanan mafiya) खनन माफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगाया है।
  • छोटा राजन गैंग का अपराधी खान मुबारक गिरफ्तार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें