यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के शिव की नगरी और छोटी काशी के नाम से मशहूर गोला गोकर्णनाथ में एक युवक ने एमए फाइनल की छात्रा (MA student killing attack) पर दुकान के काउन्टर का शीशा तोड़कर ताबड़तोड़ वार करके जानलेवा हमला कर दिया।
नोएडा: नर्स से चलती कार में गैंगरेप, लूटपाट
- सिरफिरे ने गले और हाथ पर कई प्रहार करके उसे मरणासन्न कर दिया।
- दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
- इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।
लखनऊ GPO में कर्मचारी यूनियन के बीच झगड़ा, कामकाज ठप
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल खून से लथपथ युवती को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया।
- यहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
वीडियो: शादी के लिए प्रेमी के घर धरने पर बैठी प्रेमिका
- बताया जा रहा है कि प्राणघातक हमले में युवती के हाथ और गले की नसें कट गई हैं।
- इसके चलते काफी खून बह गया है।
- फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
- वहीं छात्रा की (MA student killing attack) हालत गंभीर बताई जा रही है।
इससे पहले भी तलवार से काटे गए थे युवती के हाथ
- बताते चलें कि लखीमपुर शहर में पिछली 24 अगस्त को पुलिस चौकी के पास एक शोहदे ने बहाने से बुलाकर एक किशोरी से छेड़छाड़ की।
- जब किशोरी ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसका तलवार से हाथ कलाई के पास से अलग कर दिया था।
- बालिका के हाथों को काटने का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था कि शनिवार को गोला गोकर्णनाथ के विकास चौराहा के निकट डॉ. वर्मा के मकान में संचालित दुकान पर दुकानदार ने युवक और छात्रा के बीच तालमेल बैठाने का प्रयास चल रहा था।
- लेकिन बालिका मानने को तैयार नहीं हुई।
- इससे गुस्सा कर युवक ने दुकान का काउंटर तोड़ दिया और नुकीला शीशा उठा कर उस पर ताबड़तोड़ वार कर युवती को खून से लथपथ कर फरार हो गया।
- गौरतलब हो कि विकास चौराहे पर पहले पुलिस चौकी को तोडी गई बाद में पुलिस चेकपोस्ट रखा गया पर उसमें लम्बे समय से तालाबंदी है।
- कागजों में पुलिस चौकी इंचार्ज की तैनाती और तबादला जारी है।
- जबकि इस चौराहा पर आए दिन वारदातों का सिलसिला जारी है।
- वह अलग की बात है कि पुलिस केस (MA student killing attack) दर्ज करें अथवा नहीं।
दहशत में आसपास के इलाके में रहने वाले लोग
- स्थानीय लोगों के मुताबिक, शुक्रवार की रात्रि में भी पलिया बस स्टैंड के सामने मारपीट की घटना हुई थी।
- पुलिस चौकी कोतवाली गोला में कैद होने से विकास चौराहा और आसपास का इलाका दहशत में है।
- पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला अभिषेक प्रताप सिंह से हुई वार्ता में पुलिस चौकी को जल्दी चालू कराने की बात भी हुई।
- अगर पुलिस चौकी पर पुलिस होती तो शायद हादसा टाला जा सकता था।
- वैसे भी गोला में इससे भी बड़ा हादसा होने की पूरी सम्भावना है।
- क्योंकि गोला में एंटी रोमियो दल नहीं है।
- सुबह प्रत्येक दिन विकास चौराहा के निकट कोचिंग के छूटने और चालू होने पर छात्राओं का निकलना मुश्किल होता है।
- लेकिन पुलिस के पास समय नहीं है और गोला जंगल और कोटवारा दोनों ही स्थानों पर खुले आम लड़के लड़कियों से छेड़छाड़ करते हैं।
एनकाउंटर तो दूर हल्का अपराध भी नहीं रोक पा रहे कप्तान
- बता दें कि लखीमपुर खीरी में एसपी एस चिनप्पा अपराध पर नियंत्रण करने में फेल नजर आ रहे हैं।
- लगातार हो रहीं आपराधिक घटनाओं से जिले के लोग दहशत में हैं।
- लोगों का आरोप है कि जिले में स्थानीय पुलिस वसूली तो डॉयल 100 पर तैनात सिपाही सवारियां ढ़ोकर पैसे कमा रहे हैं तो क्या खाक अपराध नियंत्रण होगा।
- चिनप्पा क्राइम रोकने में विफल हैं तो मुठभेड़ कर पाएंगे।
- चिनप्पा का सोशल मीडिया पर (MA student killing attack) लोग मजाक भी उड़ा रहे हैं।
वीडियो: डीजीपी इमामबाड़ा पहुंचे, मुहर्रम के जुलूस के मार्ग का लिया जायजा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.