उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के धर्मार्थ कार्य और वक्फ बोर्ड मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी(lakshmi narayan chaudhary) ने गुरुवार 15 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शिया और सुन्नी के वक्फ बोर्डों को भंग कर सीबीआई जांच की मांग की थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने वक्फ बोर्ड को भंग करने की मंजूरी दे दी है। जिसकी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इसी दौरान वक्फ मंत्री ने शुक्रवार को इस बाबत मीडिया से बात की।
दिए जा चुके हैं सबूत(lakshmi narayan chaudhary):
- वक्फ मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने वक्फ बोर्डों को भंग किये जाने की मंजूरी मिलने के बाद मीडिया से बात की।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, केन्द्रीय वक़फ काउंसिल ने शिया-सुन्नी बोर्डों के चेयरमैन के खिलाफ सबूत दे दिए हैं।
- साथ ही उन्होंने बिना आजम खान का नाम लिया कहा कि, एक पूर्व मंत्री भी इसमें शामिल हैं।
CM योगी ने सीबीआई जांच का लिखा पत्र(lakshmi narayan chaudhary):
- वक्फ मंत्री लक्ष्मी नारायण ने आगे कहा कि,
- वक्फ मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी ने केंद्र को सीबीआई जांच के लिए पत्र लिखा है।
- साथ ही उन्होंने कहा कि, मैंने सीएम को दोनों चेयरमैनों को हटाने के लिए पत्र लिखा है।
ये भी पढ़ें: असलहों की तस्करी करने वाला हिस्ट्रीशीटर सहित तीन गिरफ्तार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Central Waqf Council has given evidence against both Waqf Boards chairmen
#lakshmi narayan chaudhary statements
#lakshmi narayan chaudhary statements over waqf board
#मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#वक्फ बोर्ड
#वक्फ बोर्ड मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी
#शिया और सुन्नी के वक्फ बोर्डों
#सीबीआई जांच की मांग
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार