उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लाल बहादुर शास्त्री ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट ने बुधवार 27 सितम्बर को अपना संस्थापना दिवस मनाया . इस अवसर पर PNBIIT लखनऊ के निर्देशक पी.पी शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. ज्ञातव्य हो की लाल बहादुर शास्त्री ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट द्वारा ये संस्थापना दिवस हर वर्ष उसके संस्थापक डॉ सुनील कुमार के जन्मदिन पर मनाया जाता है.

lal bahadur shastri group of institution celebrates foundation day lucknow

अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित-

lal bahadur shastri group of institution celebrates foundation day lucknow

  • लाल बहादुर शास्त्री ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में 27 सितम्बर को संस्थापना दिवस मनाया गया.
  • ये संस्थापना दिवस इंस्टीट्यूट के संस्थापक डॉ सुनील कुमार के जन्मदिन पर मनाया गया.
  • इस अवसर पर LBSIMDS निर्देशक डॉ. तृप्ति बर्थवाल ने सभी को संबोधन किया.
  • उन्होंने कहा कि डॉ सुनील कुमार के जन्मदिन उनके मूल्यों एवं विचारधाराओं को सराहने के लिए एकदम उपयुक्त है.

lal bahadur shastri group of institution celebrates foundation day lucknow

  • इस दौरान उन्होंने डॉ सुनील कुमार की विचारधाराओं को सबके साथ साझा किया.
  • इस अवसर पर PNBIIT लखनऊ के निर्देशक पी.पी शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
  • कार्यक्रम के दौरान उन्होंने नेशनल पीजी कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. नीरजा सिंह को ध्रुव पुरस्कार से भी नवाज़ा.

lal bahadur shastri group of institution celebrates foundation day lucknow

  • संस्थापना दिवस के इस अवसर पर पूर्व छात्र छात्राओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
  • बता दें कि पूर्व छात्र छात्राओं को डॉ सुनील कुमार उत्कृष्ट पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
  •  इसके साथ ही कार्यक्रम में कविता लेखन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.

इन पूर्व छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित-

  • शिवाला पाण्डेय एकाउंट मैनेजर स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट नोएडा.
  • शुभा यादव डिप्टी मैनेजर नेशनल प्रोसेसिंग सेंटर एक्सेस बैंक लिमिटेड नई दिल्ली.
  • रोहित निगम सीनियर कन्सलटेंट HCL टेक्नोलॉजी नोएडा.
  • नवीन पाण्डेय सीनियर सोफ्टवेयर इंजीनियर वेबहर्नस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ.
  • सुनील कुमार श्रीवास्तव एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर IIM लखनऊ.
ये भी पढ़ें : प्रदेश के सभी स्कूलों में लागू होगा NCERT पाठ्यक्रम
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें