उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला के लालगंज कोतवाली के प्रभारी रावेंद्र सिंह को एसपी शिवहरि मीणा ने लाइन हाजिर कर दिया। इसके अलावा एसपी ने सीओ को विभागीय जांच के आदेश दिया है। कोतवाल ने चौराहे पर दो मासूमो पर डंडे बरसाए थे। वायरल हुए इस वीडियो में कोतवाल दो मासूम को बीच सड़क पर पीटता दिखाई दे रहा है। डर के मारे कोई भी राहगीर मासूमों को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

क्या है पूरा घटनाक्रम?

गौरतलब है कि मामला रायबरेली में लालगंज के कोतवाली क्षेत्र का है। वीडियो के अनुसार, कोतवाल रावेंद्र सिंह सड़क पर दो मासूम बच्चों को डंडे से पीटते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि मासूमों की मां बच्चों पर रहम के लिए गिड़गिड़ाती रही लेकिन वर्दी के नशे में चूर कोतवाल का दिल नहीं पसीजा। घटना के बाद जब लोगों ने मामले के बारे में पूछा तो कोतवाल ने मासूमो पर चोरी का आरोप लगाया। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि चौराहे के पास ये लोग ताश के पत्ते खेल रहे थे इस बात पर कोतवाल ने उन्हें पीटा। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि मासूमों का कसूर सिर्फ इतना था कि उनकी गाड़ी कोतवाल की जीप के आगे आ गई थी। फिर क्या था बीच सड़क पर छोटे बच्चों पर कोतवाल ने डंडा चला दिया। रावेंद्र सिंह ने छोटे बच्चों पर बेरहमी से डंडे बरसाए बच्चों की मां फरियाद कर गिड़गिड़ायी लेकिन जालिम कोतवाल का दिल नहीं पसीजा।

ये भी पढ़ें- गुंडा है लालगंज का कोतवाल, बीच सड़क पर मासूम के डंडे से हाथ कर दिए लाल

ये भी पढ़ें- भारत बंद के दौरान मेरठ को सुलगाने वाले चार आरोपी चिंहित

ये भी पढ़ें- फिल्मी स्टाइल में घर से भागकर झोलाछाप के पास गर्भपात कराने पहुंची युवती

ये भी पढ़ें- अब फिरोजाबाद में अराजकतत्वों ने खंडित की बाबा साहब की प्रतिमा

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: राहगीर के पैसे और मोबाइल छीनने वाला सिपाही बर्खास्त

ये भी पढ़ें- अपने ही विश्वविद्यालय में चैनल के भीतर ताले में कैद हुए ‘बाबा साहब’

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें