[nextpage title=”viral” ]

बीते दिनों पटना में राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली आयोजित की  गयी थी। इसमें देश की राजनीति के कई दिग्गज नेताओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रैली में पहुँचे थे मगर बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस रैली से अपनी दूरी बना ली थी। मायावती के न आने पर लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान (lalu prasad yadav statement) दे दिया है।

[/nextpage]

[nextpage title=”viral2″ ]

मायावती से करेंगे बात :

  • समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बीते दिनों पटना गए हुए थे।
  • इस दौरान उन्होंने राजद की विपक्षी दलों की रैली में भाग लिया था।
  • लालू प्रसाद यादव ने रैली के पहले ऐलान किया था कि वे माया और अखिलेश को साथ लायेंगे।
  • मगर लालू की रैली के ठीक पहले मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर उनके सपनो को तोड़ दिया था।
  • अब मायावती ने ना आने पर लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दे दिया है।
  • लालू ने कहा कि हम उनकी बातों को समझ रहे हैं और उन्हें मनाने का प्रयास करेंगे।
  • उन्होंने कहा कि सीटों का बंटवारा होने से पहले हम सभी को एक मंच पर आना होगा।

ये भी पढ़ें, रविदास मेहरोत्रा की गाड़ी में मिले 30 लाख के पुरानी नोट

  • राजद प्रमुख ने कहा कि हम उनकी बातों को जानते हुए उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे।
  • उन्होंने कहा कि अब महागठबंधन राज्य नहीं राष्ट्रीय स्तर पर बनने जा रहा है।
  • इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
  • अखिलेश ने कहा कि बीजेपी तो अब डिजिटल पार्टी बनती जा रही है।
  • बीजेपी जब यहाँ की भीड़ देख रही होगी तो जरूर उसे जलन हो रही होगी।
  • अखिलेश ने कहा था कि बीजेपी ने तो रथ भी रोक दिया था तो बीजेपी को भी रोक देगी।
  • उस दौरान अखिलेश के साथ मंच पर राजद नेता, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी मौजूद थी।

ये भी पढ़ें, बलिया की इस बेटी को सीएम करेंगे सम्मानित

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें