भदोही-आर्मी के लांस नायक ने की पत्नी की हत्या।
आरोपी ने तीन लोगों के साथ मिलकर की हत्या।
दो आरोपियों को महिला के पति ने दी थी हत्या की सुपारी।
मृतिका ने किया था प्रेम विवाह, मृतिका के पति ने परिजनों के दबाब में बनाया था हत्या का प्लान।
कार में रस्सी से गला दबाकर हत्या के बाद खेत मे फेका गया था शव।
मृतिका के पति समेत चार आरोपी हुए गिरफ्तार।
कोइरौना थाना क्षेत्र में 20 फरवरी को मिला था महिला का शव