गली मोहल्लों के साथ अस्पताल और पुलिस थानों में डेंगू का लार्वा लगातार मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीमारियों से बचाव के लिए चलाए जा रहे जागरुकता अभियान का राजधानी में कोई असर नहीं दिख रहा है। सोमवार को रामा नर्सिंग होम टुड़ियागंज, कोतवाली सआदतगंज समेत 41 जगह पर डेंगू का लार्वा पाए जाने पर नोटिस जारी की गई है।

कोतवाली में भी मिला लार्वा

  • स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार चलाये जा रहे जागरुकता अभियान का कोई असर नहीं दिख रहा है।
  • हर दिन जांच किये जाने के बाद भी लोग बीमारियों के प्रति सतर्क नहीं है।
  • जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पद रहा है। हर दिन डेंगू के मरीजों में इजाफा हो रही है।
  • सीएमओ जीएस बाजपेयी ने नाका, टुड़ियागंज, ठाकुरगंज, चौक उदयगंज आदि इलाकों में सफाई का जायजा लिया गया।
  • जहां अस्पताल, कोतवाली, सरकारी भवन समेत 41 जगह डेंगू का लार्वा मिला।
  • सभी जगह 24 घण्टे के भीतर साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने की नोटिस जारी की गई है।
  • वहीं 152 मोहल्लों में टीम ने एण्टी लार्वा का छिड़काव कर लोगों को साफ- सफाई के प्रति जागरुक किया गया।
  • लोगों को डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाइनफ्लू समेत अन्य विषाणु जनित बीमारियों से बचाव के तरीके बताए। जिससे कोई भी बीमारी की चपेट में न आने पाए।

इन्हें दी गई नोटिस

  • रामा नर्सिंग होम टुड़ियांगज
  • राजन अग्रवाल होटल उदयगंज
  • विधायक निवास 102 नाका
  • बीएसएनएल कार्यालय भदेवा
  • इस्लाम कैफेटेरिया
  • राम अवतार कश्यप गढ़ी पीर खां
  •  पाण्डेय का तालाब
  • मालवीय नगर

ये भी पढ़ें :मुलायम-अखिलेश पर फिर बोले अमर सिंह!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें