Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई शहीद को अंतिम विदाई

जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुए जवान विजय कुमार पांडेय और शहीद सत्यनारायन का आज अंतिम संस्कार किया गया। अधिकारियों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम सलामी दी। वहीं श्रद्धांजलि देने केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, प्रभारी मंत्री सत्यदेव पचौरी, जेल मंत्री जयकुमार जैकी और कृषि राज्य मंत्री रनवेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे। इस दौरान लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ भयंकर आक्रोश दिखा। लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारे लगाए।

बता दें कि सोमवार को शहीद का शव गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था। गांव में हर किसी आखें नम देखी गई। परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए घाट ले  जाया गया, जहां जवानों ने गार्ड आॅफ आॅनर देकर अंतिम विदाई दी गई। उधर देवरिया में शहीद सत्यनारायन के बड़े पुत्र शम्भु ने अपने पिता को बरहज के सरयू घाट पर दी मुखाग्नि मौके पर कृषि मंत्री समेत जिले के आला अधिकारी मौजूद रहें।

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

शहीद हुए देवरिया के बीएसएफ के एएसआई सत्य नारायण यादव और फतेहपुर के रहने वाले कांस्टेबिल विजय कुमार पांडेय के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले इन वीर सपूतों को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने शहीद जवानों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। शहीद के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की भी घोषणा की।

33वीं बटालियन बीएसएफ में थी तैनाती

शहीद विजय कुमार पाण्डेय की वर्तमान में पोस्टिंग  33वीं बटेलियन बीएसएफ में थी। वह जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में तैनात थे। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान कीतरफ से भारी गोलाबारी चल रही थी। इस दौरान घटना में विजय और उनके एक साथी सत्य नारायण यादव शहीद हो गए। बीएसएफ की तरफ से देर रात विजय के परिजनों को सूचना दी गई। विजय के घर से रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण इकट्ठा हो गए। रविवार सुबह से ही पूरा गांव पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने में लगा है।

2012 में हुई थी विजय की तैनाती

विजय का एक भाई अजय पाण्डेय नगर निगम कानपुर में नौकरी करते हैं। विजय की शुरुआती पढ़ाई गांव के ही प्राइमरी स्कूल से हुई थी। उसके बाद उन्होंने आदर्श इंटर कॉलेज सालेपुर से 12वीं की पढ़ाई पूरी कर कानपुर चले गए। कानपुर में डिग्री कॉलेज में इन्होंने पढ़ाई शुरू की थी उसी दौरान बीएसएफ में तैनाती हो गई। 4 जुलाई 2012 को विजय बीएसएफ में भर्ती हुए थे।

20 जून को होनी थी शादी

शहीद जवान विजय पाण्डेय की 15 जून को उनका तिलक था और 20 जून को शादी नियत की गयी थी। । इसके लिए शहीद ने छुट्टी के लिए आवेदन भी कर रखा था जो मंजूर हो चुका था। विजय 5 जून से छुट्टी पर घर आने वाला था। घटना के बाद बीएसएफ की तरफ से फोन किया गया बेटे के शहीद होने की पहली सूचना मां को मिली। जिसके बाद अन्य परिजनों को घटना की जानकारी हो सकी

ये भी पढ़ेंः

बरेली में सपा की मासिक बैठक से वरिष्ठ नेताओं ने किया किनारा

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने की अखिलेश यादव से शिष्टाचार मुलाकात

कानपुर: लापता कुत्तों के लिए लगे पोस्टर, ढूंढने पर 2000 रुपये का इनाम

महिलाओं के लिए पिंक ऑटो-बस और ट्रेन की अलग बोगी सेफ नहीं: सदफ

सपा की साइकिल से उतर कर भगवा हुए डॉक्टर सत्येंद्र सिंह

Related posts

कंटेनर से टकराई कार एक की मौत,दो ज़ख्मी

Desk
2 years ago

सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया निष्काषित, मेरठ में हुए RSS के समागम में जाने पर, सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जयवीर पर हुई कार्यवही, पार्टी विरोधी कार्यों में लिप्त होने और अनुशासनहीन आचरण के कारण भी हुई कार्यवाही.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बागपत -लूट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version