शामली के रेलवे विभाग में बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया, जहाँ कांधला रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के दो पहिये पटरी से नीचे उतरने से हड़कंप मच गया. मालगाड़ी के पटरी से उतरने पर दिल्ली सहारनपुर रेल मार्ग बाधित हो गया. आनन फानन में रेलवे विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुँचे. जिसके बाद मालगाड़ी को ट्रैक पर सुचारू रूप से चलाने का कार्य तेजी से शुरू किया गया.

टला बड़ा हादसा:

आपको बता दे घटना उस वक्त की है जब कांधला रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। गाड़ी की संख्या 12183 बताई जा रही है.  बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के कुछ ही दूरी पर चलते ही दो पहिए पटरी से नीचे उतर गए। गनीमत रही कि मालगाड़ी की गति धीमी थी जिसकी वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

आपको बता दे एक दिन पहले से मालगाड़ी कांधला रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी, लेकिन जैसे ही सुबह करीब 10 बजे मालगाड़ी दिल्ली के लिए रवाना हुई तो मालगाड़ी के चलते ही इंजन के पीछे वाले डब्बे के 2 पहिए पटरी से उतर गए। मालगाड़ी के पटरी से उतरने की सूचना से रेलवे विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मालगाड़ी को ट्रैक पर लाने का कार्य शुरू किया गया, करीब 2 घंटे बाद मालगाड़ी को ट्रैक पर लाया गया । जिसके बाद दिल्ली सहारनपुर रेलमार्ग पर ट्रेनों का आवागम शुरू हुआ, तब जाकर रेलवे विभाग के अधिकारियों ने चैन की साँस ली।

चित्रकूट: कीचड़ व पानी से हो कर स्कूल जा रहे बच्चे, जल निकासी की व्यवस्था नहीं

गाज़ीपुर: आरटीओ ऑफिस में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल

गाजियाबाद: वकीलों ने चौकी इंचार्ज को पीटा, एसपी सिटी और पत्रकारों से की अभद्रता

शाहजहाँपुर:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर चढ़ा भगवा रंग

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें