जौनपुर जिले के बक्शा व रामपुर में पुलिस व अपराधियों की मुठभेड़।

  • जौनपुर।जनपद में  अलग—अलग थानों की पुलिस की देर रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गये जबकि जबाबी कार्यवाही में पुलिस का जवान भी घायल हुआ।
  • सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक की हालत गंभीर देख उसे बीएचयू रेफर कर दिया गया है।
  • मिली जानकारी के मुताबिक  बख्शा थाना क्षेत्र के सुजियामऊ मोड़ पर मंगलवार की रात एसओजी एवं थाने की पुलिस टीम से वांछित अभियुक्त मिट्ठन पुत्र श्यामलाल थाना मुड़ियारी संतकबीरनगर से मुठभेड़ हो गयी।
  • पुलिस को देख बदमाश ने फायर झोंक दिया जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया उसके पैर में गोली लग गयी।
  • वहीं बदमाश की गोली से सिपाही संजय ओझा भी घायल हो गया बदमाश को ​जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • पुलिस टीम की तरफ से जयशील तिवारी व सुशील लीडरशिप कर रहे थे टीम में एसओजी प्रभारी हंसलाल यादव, थाना प्रभारी बक्सा शशिचन्द चौधरी शामिल रहे।

जिले के रामपुर में भी हुई मुठभेड़ एक सिपाही घायल।

  • इधर थाना रामपुर में बुधवार को तड़के क्राइम ब्रांच, एसओ रामपुर, बदलापुर, नेवढ़िया की संयुक्त टीम ने नेवढ़िया थाने के वांछित अभियुक्त सौरभ सिंह से मुठभेड़ हो गयी।
  • पुलिस की गोली से सौरभ सिंह घायल हो गया जबकि बदमाश की तरफ से चली गोली में एक सिपाही घायल हो गया है।
  • बताया जाता है कि नेवढ़िया थाना क्षेत्र के कादीहद गांव निवासी बदमाश राबिन उर्फ सौरभ सिंह पुत्र तारकेश्वर उर्फ बच्चन मंगलवार की रात किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में रामपुर थाना क्षेत्र में घूम रहा था।
  • पहले से पुलिस उपरोक्त बदमाश की तलाश में लगी थी कि सर्विलांस से उसके लोकेशन को ट्रेस किया गया।वही रामपुर थानाध्यक्ष ने मामले की जानकारी सुरेरी बरसठी एवं नेवढ़िया थानाध्यक्षों को दिए।
  • इसी दौरान क्षेत्र में किसी कार्य से भ्रमण कर रहे बदलापुर थानाध्यक्ष भी पहुंच गए। रामपुर एवं बदलापुर पुलिस ने आरोपी सौरभ सिंह को ललकारा तो गोपालापुर की तरफ भाग खड़ा हुआ
  • पुलिस ने तुरंत लोकेशन नेवढ़िया एवं सुरेरी को बताया चारों तरफ से घेराबंदी करने के बाद बदमाश ने अपने को घिरता देख इमलिया घाट के पास एक कच्चे मार्ग पर घूम गया और पुलिस फोर्स पर फायर झोंक दिया  जिसमे सिपाही संजीव के बाये जंघे मे गोली लगते हुए निकल गयी
  • जवाबी फायरिंग मेेंं बदमाश को एक गोली लगी जिससे वह बाइक समेत गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर तुरंत घायलावस्था में रामपुर सीएचसी ले गए जहां से उसे डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
  • लेकिन डॉक्टरों ने उसे घाव की गंभीरता को देखते हुए बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

  • वही इस इस संबंध में बात करने पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि दोनों थानों क्षेत्रों में अलग-अलग मुठभेड़ हुई है बक्सा थाना क्षेत्र में पशु तस्कर से मुठभेड़ हुई है।
  • वही रामपुर थाना क्षेत्र में एक शातिर लुटेरा है जिसके साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है अभी कुछ दिन पहले एक लूट की घटना सामने आई थी जिसमें उसका हाथ था
  • फ़िलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है वही इस मुठभेड़ में पुलिस के 2 जवान भी घायल हुए हैं।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें