राजधानी लखनऊ में कानून-व्यवस्था पर संकट पैदा करने वालों की अब खैर नहीं है। ऐसे उपद्रवियों के लिए नए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ‘लठैत पार्टी’ तैयार की है। यह पार्टी उपद्रव के दौरान तत्काल मौके पर पहुंचकर उन पर टूट पड़ेगी। अगर उपद्रवी ‘लठैत पार्टी’ पर भारी पड़ते हैं तो इसके लिए भी एसएसपी ने वैकल्पिक व्यवस्था की है। ‘लठैत पार्टी’ की बी टीम को तत्काल मौके पर भेजकर हालात काबू में किए जाएंगे।

बॉडी प्रोटेक्टर, केन, शील्ड ठंडा से लैस है ‘लठैत पार्टी’

एसएसपी ने बताया कि लठैत पार्टी थाना, चौकी के पुलिसकर्मियों और रिजर्व पुलिस बल से अलग होगी। इसमें पुलिस ऑफिस में काम करने वाले पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ऑफिस में अंकित प्रधान लिपिक, शाखा और रिटेल के कर्मचारियों को छोड़कर करीब 200 पुलिसकर्मी तैनात हैं। इन पुलिसकर्मियों की सूची बनाकर दो टीमें बनाई गई हैं। पहली टीम को ‘लठैत पार्टी’ का नाम दिया गया है। इस टीम में पुलिस ऑफिस के तेज तर्रार 50 पुलिसकर्मी शामिल होंगे। यह पुलिसकर्मी राजधानी के किसी भी क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगड़ने दंगा, हिंसा, धरना प्रदर्शन किसी प्रकार के तनाव आपसी टकराव की स्थिति में तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करेंगे। उपद्रवियों से निपटने के लिए एक पार्टी को बॉडी प्रोटेक्टर, केन, शील्ड ठंडा व अन्य जरूरी संसाधनों से लैस किया गया है।

लठैत पार्टी में महिला सिपाहियों की दो टीमें

एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने बताया कि पार्टी के साथ महिला सिपाहियों की भी रहेगी। क्योंकि धरना प्रदर्शन, आंदोलन में महिलाएं भी शामिल होती हैं। ऐसे में महिला पुलिसकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। एसएसपी की टेलीफोन ड्यूटी लठैत पार्टी को निर्देश देगी। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया पार्टी की सूची टेलीफोन के पास रहेगी। कहीं भी हालत नाजुक होने पर तत्काल पार्टी को मौके पर पहुंचेगी। पुलिस लाइन से पार्टी को एक वाहन भी उपलब्ध कराया गया है।

आपातकाल के लिए दूसरी टीम रहेगी तैयार

एसएसपी ने बताया कि अक्सर 2-3 जगह कभी-कभी एक साथ घटनाएं हो जाती हैं। धरना प्रदर्शनकारी आंदोलन करते हैं तो कहीं दो गुटों में संघर्ष हो जाता है। किसी तीसरी जगह पर कोई बड़ी वारदात से लोग आक्रोशित होकर सड़क पर निकल पड़ते हैं। ऐसे हालात से निपटने के लिए दूसरी टीम बनाई गई है। यह टीम भी लठैत पार्टी का हिस्सा है। एक जगह एक पार्टी हालात संभालेगी तो दूसरी जगह उसकी सहयोगी टीम उपद्रवियों से निपटेगी।

ये भी पढ़ें-

LPS की टीचर के पुत्र पर महिला ने लगाया मुंबई में बेचने और देहव्यापार कराने का आरोप

मैनपुरी जेल में बंद संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की सुरक्षा बढ़ाई गई

लखनऊ विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों में नया शैक्षिक सत्र शुरू

एक्शन में एसएसपी: पीड़ितों की खुद सुनी समस्याएं, गंदगी देख भड़के

किशोरों से सम्बंधित कानूनी नियमों को डीजीपी ने बारीकी से समझाया

विधानसभा के सामने महिला ने परिवार सहित किया आत्मदाह का प्रयास

बरेली में मानवता शर्मसार : महिला के मुंह पर कालिख पोत कर बाजार में घुमाया

ये है कुख्यात सुनील राठी का इतिहास, मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या

किसी रसूखदार नेता या मुख्यमंत्री के इशारे पर हुई मुन्ना बजरंगी की हत्या- ‘आप’

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें