सीबीआई निदेशक अलोक वर्मा राफेल घोटाले की जांच करने के लिए कागजात इकट्ठा कर रहे थे इसलिए उन्हें हटा दिया गया। इसको लेकर पूरे देश में सीबीआई कार्यालयों के बाहर कांग्रेस ने शुक्रवार को सुबह प्रदर्शन किया। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित सीबीआई कार्यालय के बाहर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। ;हालांकि सीबीआई दफ्तर के बाहर सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था।

पुलिस ने जब प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं बैरिकेडिंग लगाकर रोका तो वह बैरिकेडिंग पर चढ़कर हंगामा कर नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो वह उग्र हो गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भिड़ंत हो गई। जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज से भगदड़ मच है और कई लोग गिरकर चोटिल हो गए। पुलिस ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर सहित प्रदर्शन कर रहे लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सभी को बस में गिरफ्तार करके ले गई इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हो पाया। घंटों चले प्रदर्शन के चलते उधर की यातायात व्यवस्था बाधित हो गई।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]मोदी सरकार में अधिकारी डरे हुए हैं- राज बब्बर[/penci_blockquote]
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि मोदी सरकार में अधिकारी डरे हुए हैं। राज बब्बर ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। देश को बांटने की कोशिश की जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि 18 घंटे काम करने वाले ने देश को लूट लिया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘सीबीआई निदेशक राफेल घोटाले की जांच करने के लिए कागजात इकट्ठा कर रहे थे इसलिए उन्हें हटा दिया गया। ये पूरी तरह असंवैधानिक है।’ आपको बता दें कि सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को हटाने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता देश भर में सीबीआई दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन के देखते हुए पहले ही सीबीआई के लखनऊ कार्यालय पर जबरदस्त सुरक्षा तैनात कर दी गई थी। प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर जमकर नारेबाजी कर रहे थे।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर समेत कई गिरफ्तार[/penci_blockquote]
बता दें कि कांग्रेस के प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को देखते हुए सीबीआई ऑफिस के सामने भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। सुबह साढ़े 9:00 बजे से ही कांग्रेसी कार्यकर्ता सीबीआई दफ्टर के बाहर इकट्ठा होने लगे थे। 11:00 बजे तक वहां अच्छी खासी भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता बेरिकेड को तोड़ते हुए आगे बढ़ने लगे। जिस पर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। हालात बिगड़ता देख पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। वहीं, अगुवाई कर रहे प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर समेत को प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को गिरफ्तार किया गया। लेकिन पर्याप्त संख्या में बस का इंतजाम ना होने के कारण सभी कांग्रेसी नेता समेत प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार होकर पुलिस लाइन के लिए पैदल ही रवाना हो गए। इस दौरान राज बब्बर ने सीबीआई को मुक्त करो के नारे लगाए। कांग्रेसियों ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]सीबीआई के मुद्दे को लेकर देश भर में प्रदर्शन [/penci_blockquote]
गौरतलब है कि सीबीआई मुख्यालय की अंदरुनी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सीबीआई मुख्यालय की अंदरुनी लड़ाई जाहिर होने पर सीबीआइ निदेशक आलोक वर्मा और सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को केंद्र सरकार ने छुट्टी पर भेज दिया। इसके बाद सीबीआइ के निदेशक और विशेष निदेशक को छुट्टी पर भेजे जाने के विरोध में कांग्रेस देश भर में प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि निदेशक को छुट्टी पर भेजा जाना गलत है। सीबीआई के निदेशक और विशेष निदेशक को छ्ट्टी पर भेजे जाने के विरोध में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश भर में सीबीआई के ऑफिस के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से प्रदर्शन करने का आवाह्न किया है।

इनपुट- शिव विश्वकर्मा

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=a4Y84PDXvdc” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/10/Lathicharge-Congress-Protest-CBI-Office-Many-People-Arrested-Including-Raj-Babbar.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें