यूपी के कानपुर जिले में नगर निकाय चुनाव के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। भगदड़ में कई लोग चोटिल हो गए। काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने किसी तरह स्थिति को कंट्रोल में किया। इस दौरान काफी देर तक मतदान बाधित रहा। इस दौरान हंगामा कर रहे लोगों ने इसे भारतीय जनता पार्टी का षड्यंत्र बताते हुए मतदान में बाधा डालने का आरोप लगाया।
ईवीएम खाराब होने का कर रहे थे विरोध
- जानकारी के मुताबिक, कानपुर में मछरिया क्षेत्र के वार्ड-63 में ईवीएम मशीन ख़राब हो गई।
- बताया जा रहा है कि ईवीएम मशीन ख़राब होने की खबर मिलते ही लोग हंगामा काटने लगे।
- स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
- इससे मौके पर भगदड़ मच गई।
- लाठीचार्ज के दौरान कई लोग चोटिल हो गए।
- लाठीचार्ज के दौरान काफी देर तक मतदान प्रभावित रहा।
- इसके साथ ही मनी राम बगिया क्षेत्र के वार्ड नं.104 के तीन पोलिंग बूथों पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान लगभग दो घंटे देरी से शुरू हुआ, यहां भी लोगों ने नारेबाजी की।
इन 24 जिलों में आज हो रहा मतदान
- गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 438 नगर पंचायत में तीन चरणों में चुनाव सम्पन्न होंगे।
- 22 नवंबर यानी आज 5 नगर निगम, 71 नगर पालिका परिषद में चुनाव के लिए मतदान हो रहा है सम्पन्न होंगे।
- प्रथम चरण के मतदान में 24 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं।
- इनमें शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और सोनभद्र में वोट डाले जा रहे हैं।
- बता दें कि इस बार सभी नगर निगम में चुनाव ईवीएम से कराए जा रहे हैं जबकि नगर पालिका में अभी भी बैलट पेपर से ही मतदान हो रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.