राजधानी के गोमती नगर स्थित विराज खंड व विभूति खंड में लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता रोहित खन्ना के निर्देशन में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने एलडीए की जमीनों पर काबिज अवैध कब्जों को हटाया। मौके पर कब्जेदारों द्वार हल्का विरोध जताया गया लेकिन,भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते उनका विरोध चल न पाया। अभियान से करीब एलडीए की 70  करोड़ रुपए की जमीन खाली करा ली गई।

गोमतीनगर में चला अतिक्रमण अभियान

  • राजधानी में जगह-जगह अवैध कब्ज़ा है फिर चाहे मकान हो या दुकान।
  • सड़क किनारे ठेले वालों और झोपड़ियों से अतिक्रमण लगा रहता है।
  • सरकार की तमाम गरीब आवास योजनाओं को चलाये जाने के बावजूद राजधानी का ये हाल है।
  • गोमतीनगर जैसे पॉश इलाके में भी अवैध दुकानों का कब्जा निरंतर बना रहता है।
  • अभी अभियान चलने पर दुकानें हटा दी जाती हैं लेकिन फिर से वो वहां स्थापित हो जाती हैं।
  • इसी को देखते हुए एलडीए ने एक बार फिर अपना अतिक्रमण अभियान चलाया।
  •  दरअसल, हेनीमैन चौराहे से विराज खंड सब्जी मंडी शिफ्ट की गई है।

ये भी पढ़ें :एलडीए उपाध्यक्ष ने लगायी अधिकारियों को फटकार!

  • लेकिन वहां पहले से अवैध दुकानों का कब्जा था। जिसे हटाने के लिए एलडीए द्वारा अभियान चला।
  • इस नेतृत्व अधिशासी अभियंता रोहित खन्ना की टीम ने किया।
  • जेसीबी से यहां लगी दुकानों को हटा दिया गया।
  • इसके बाद टीम ने विभूति खंड में अभियान चलाकर जमीन खाली कराई।
  • बताया जाता है कि दोनों जमीनों की कीमत करीब 70  से 80  करोड़ के आसपास है।
  • कई बार सर्वे करने के बाद एलडीए की टीम विभूतिखंड में अपनी जमीन को तलाश कर पाई।
  • पिछले दिनों जब टीम यहां पहुंची तो देखा कि यहां पर बाउंड्रीवॉल बनी हुई है।
  • टीम ने यह रिपोर्ट एलडीए सचिव को सौंपी थी।
  • एलडीए सचिव जयशंकर दुबे ने बताया कि अभियान चलाकर करोड़ों की जमीन खाली कराई गई है।
  • एलडीए की ऐसी जमीनों को तलाशने का काम शुरू कर दिया गया है, जिन पर अवैध कब्जे व्याप्त हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें