लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से अब सील किये गए भवन को अलग से जाना जा सकेगा। ऐसा उनकी ओर से लगाये जाने वाले लाल रंग के बोर्ड से होगा जो सील भवन पर लगाए जाएगे। उक्त भवन सील हो गया है, आमजन यह जान सके, इसके लिए बड़े से बोर्ड को लगाने की बात वर्तमान वीसी प्रभु एन. सिंह ने कही थी। इसके बाद यह प्रक्रिया शुरू हुई है।

ये भी पढ़ें :राज्याभिषेक के बाद राष्ट्रपति भवन पहुंचे ‘राम’!

पहचानने में होती थी परेशानी

  • लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से अब तक सील किये गए भवन को जानना आसान नहीं था।
  • अभी तक लखनऊ विकास प्राधिकरण सील किये गए भवन पर एक नोटिस चस्पा कर देता था।
  • उसी से लोगों को पता चलता था की उक्त भवन को विभाग ने सील किया है।
  • लेकिन ज्यादातर लोगों का ध्यान इन नोटिस पर नहीं जा पता था।
  • ऐसे में लोग नहीं जान पाते थे कि किन भवनों को सील किया गया है।
  • वही कई बार इस नोटिस को लोग फाड़ देते थे या कई बार खुद ही नोटिस निकल जाती थी।

ये भी पढ़ें :लखनऊ विश्वविद्यालय में शाम को लगेंगी ये कक्षाएं!

  • इससे आमजन यह जान पाता था कि उक्त भवन की स्थिति क्या है।
  • ऐसे में कई बार सीलिंग के बाद भी कई अपार्टमेंट्स में लैट्स भेजे गए।
  • वहीं, निर्माण भी होता रहा। एलडीए को तब खबर लगती जब निर्माण पूरा हो जाता।
  • इन सब कारणों को देखते हुए लविप्र ने ये निर्णय लिया है।
  • अधिकारीयों का कहना है कि आमजन सील हुए भवन के प्रति जागरूक रहें।
  • इसके लिए वर्तमान वीसी ने बोर्ड लगाने का निर्देश दिया है।
  • इसमें यह भवन सील किया गया है आदि लिखा हुआ है।

ये भी पढ़ें :डकैत बाबू’ की आलमारी का टूटेगा ताला!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें