लखनऊ विकास प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा जमाये भू-माफियाओं की अब खैर नहीं है। राजधानी में अब ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। इसमें वे लोग शामिल होंगे जिन्होंने अवैध रूप से एलडीए की जमीनों पर कब्जा जमा रखा है या फिर गलत ढंग से निर्माण करवाकर एलडीए को ठेंगा दिखा रहे हैं। शनिवार को एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की बैठक में सचिव जयशंकर दुबे ने एलडीए के सभी अधिकारियों की पहचान कर उसे लिस्ट तैयार करने का कहा है जिससे उन पर विधिक व अन्य जरूरी कार्रवाई की जा सके।

ये भी पढ़ें : एलडीए की अवैध निर्माण को ढहाने की कार्रवाई पड़ी सुस्त

सचिव ने कार्रवाई के दिये निर्देश

  • दरअसल, राजधानी में बसंतकुंज हो या गोमती नगर विस्तार या फिर अन्य एलडीए की कालोनी।
  • अधिकतर स्थानों पर भू-मफियाओं का दखल खासा है।
  • उन्होंने एलडीए की जमीनों पर अवैध ढंग से कब्जा कर रखा है।
  • कई जगह उन्हें पुलिस का संरक्षण की मिला हुआ है। नतीजा, उन पर कार्रवाई नहीं हो पाती।
  • वहीं, कई माफियाओं में ऐसे मामलों को न्यायालयों में अटका रखा है।
  • जिसकी आंड़ में उनकी दुकानें आराम से चल रही है।
  • इस संबंध में सचिव जय शंकर दुबे ने संयुक्त सचिव एनएन सिंह, अधिशासी अभियंता रोहित खन्ना, ओएसडी राजेश शुक्ला सहित विभिन्न अधिकारियों के साथ चर्चा की।
  • साथ ही निर्देश दिए कि जोनवार ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाए।
  • साथ ही उनकी लिस्ट तैयार कर जिस भू-माफिया से जैसे निपटना है, वैसी कार्रवाई की जाए।
  • न्यायालय में लंबित मामलों को निपटाने के लिए भी प्रयास किये जाएं।
  • जिससे एलडीए की भूमि खाली हो सके जिसका एलडीए हित में उपयोग हो।

ये भी पढ़ें : एलडीए की कॉलोनियां अब दूधिया रोशनी से होंगी जगमग!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें