उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ में एशिया का सबसे बड़ा पार्क जनेश्वर मिश्र बनवाया था, लेकिन मौजूदा समय में लखनऊ विकास प्राधिकरण(LDA) ने जनेश्वर मिश्र के रख-रखाव में हीला-हवाली(LDA Negligence) करनी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि, जनेश्वर मिश्र पार्क करोड़ों की लागत से बना था।

बेघर कुत्तों को मिला घर(LDA Negligence):

  • सूबे के सबसे बदनाम प्रशासनिक व्यवस्था में LDA का भी नाम आता है।
  • लखनऊ में जनता के करोड़ों रुपये की लागत से बने स्मारकों आदि के रख-रखाव का जिम्मा LDA का है।
  • लेकिन LDA के कई कामों में विभाग की लापरवाही उजागर हुई है।
  • इसी क्रम में पूर्व सपा सरकार के कार्यकाल में करोड़ों की लागत से बने जनेश्वर मिश्र पार्क की अनदेखी की जा रही है।
  • LDA की हीला-हवाली के चलते पार्क को सड़क पर रहने वाले कुत्तों ने अपना डेरा बना लिया है।
  • वहीँ इस दौरान पार्क में घूमने आये लोगों और कुत्तों के बीच कई मुठभेड़ भी हो चुकी हैं।

ट्रैक पर झाड़ियाँ कर रही हैं जॉगिंग(LDA Negligence):

  • LDA की लापरवाही से जनेश्वर मिश्र पार्क में आवारा कुत्तों ने अपना घर बना लिया है।
  • तो वहीँ LDA की ओर से पार्क में मौजूद झाड़ियों आदि को छांटने का काम भी नहीं हो रहा है।
  • झाड़ियाँ इतना बढ़ चुकी हैं कि, पार्क के ट्रैक पर जॉगिंग कर रही हैं।
  • लेकिन अधिकारी इन सबसे इतर अपनी आँखें बंद किये बैठे हैं।

ये भी पढ़ें: LDA ने इस पूर्व CM का मकान बेचा किसी और को!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें