एलडीए के निलंबित लिपिक मुक्तेश्वर नाथ ओझा आखिर कार बर्खास्त कर दिए गए। मुक्तेश्वर ओझा के खिलाफ चल रही रजिस्ट्री, प्रॉपर्टी, 11 मामले की जांच में सभी आरोप सही पाए गए। ओझा को 27 जुलाई को निलंबित किया गया था। करोड़ों की प्रॉपर्टी के आरोप की जांच में दोषी पाए जाने के बाद एलडीए वीसी पीएन सिंह ने शाशन के आदेश के बाद मुक्तेश्वर ओझा को बर्खास्त करने की कार्रवाई की। (Babu Mukteshwar nath Ojha)

एलडीए के निलंबित बाबू मुक्तेश्वर के खिलाफ जांच शुरू

  • एलडीए वीसी ने बताया कि करोड़ों की प्रॉपर्टी की एलडीए द्वारा रिकवरी की जायेगी।
  • मुक्तेश्वर ओझा पर कार्रवाई से सहमे एलडीए के भ्रष्ट बाबुओं में हड़कंप मचा हुआ है।

देवोत्थानी एकादशी: गन्ने के मंडप में लिया गया बेटी बचाओ का संकल्प

अलमारी पर चला था हथौड़ा

  • एलडीए के निलंबित लिपिक मुक्तेश्वर नाथ ओझा की दूसरी अलमारी पर जुलाई के आखिरी सप्ताह में हथौड़ा चलाया गया था।
  • इसके तहत 6 अलमारियों से 16 मूल फाइलें बरामद 12 डुप्लीकेट फाइलें बरामद की गईं थीं।
  • सैकड़ों की संख्या में लूज पेपर बरामद हुए थे।
  • साथ ही अलमारी से 177 फाइलें, 112 फाइलें मूल आवंटियों की पाई गईं थीं।
  • सभी फाइलें प्रदर्शनी योजना के आवंटियों की थी जांच कमेटी रिपोर्ट बनाकर पेश करेगी।
  • इस मामले में एलडीए वीसी पीएन सिंह ने जांच के आदेश दिए थे।
  • 3 सदस्यीय टीम व्यवस्था अधिकारी मामले की जांच कर रहे थे।

आगरा: IG, डीआईजी, SSP दबा रहे पीड़ित की आवाज

अलमारी तोड़े जाने की हुई थी वीडियोग्राफी

  • समिति के सदस्य अशोक पाल सिंह के मुताबिक, प्रियदर्शनी और जानकीपुरम योजना की 115 मूल फाइलें अलमारी से मिली। (Babu Mukteshwar nath Ojha)
  • इसमे अधिकांश रजिस्ट्री की पत्रवलियां है, जिनमें रजिस्ट्री हो चुकी है।
  • अब पत्रवलियों का परीक्षण कराया जा रहा है।
  • प्रियदर्शनी योजना में भूखंड आवंटन का फर्जीवाड़ा कर अपनी पत्नी के नाम गोमतीनगर के विराट खंड में ढाई करोड़ कीमत के भूखंड का समायोजन करा लिया था।

ठगों ने एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर हड़पे छह लाख रुपये

  • इस मामले में उसे निलंबित भी किया गया था।
  • भूखंड का समायोजन रद्द होने के बाद भी ओझा उस पर कब्जा जमाए था।
  • बीते दिनों एलडीए उपाध्यक्ष ने पुलिस के हवाले कर दिया था और उसके खिलाफ धोखाधड़ी समेत की धाराओं का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
  • एलडीए प्रशासन ओझा के कब्जे वाली अलमारियों को खोलकर फाइलों का परीक्षण किया था।
  • हालांकि पूरे मामले की कार्रवाई के दौरान ओझा की अलमारी तोड़े जाने की वीडियोग्राफी भी कराई गई थी। (Babu Mukteshwar nath Ojha)

भाजपा कार्यालय में पार्षद के टिकट को लेकर हंगामा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें