• उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में लेखपाल पर लगा पीड़ित की भूमि किसी और के नाम करने का आरोप.
  • जिले के मानधाता विकास खंड के हरखपुर पूरे कौली गांव के मो. रजा ने लगाया लेखपाल सुरेश तिवारी पर आरोप.
  • पीड़ित ने दिया जिलाधिकारी प्रतापगढ़ को शिकायती पत्र.
  • लेखपाल सुरेश तिवारी कुछ दिन पहले हरखपुर में थे तैनात.

  • तैनाती के दौरान पीड़ित की जमीन संख्या 1171 से लेखपाल ने काटा नाम.
  • पीड़ित के नाम की जगह किसी अन्य का दर्ज किया ज़मीन पर नाम.
  • पीड़ित ने खतौनी में नाम दर्ज करवाने के लिए लेखपाल को दिए थे तीन हजार रुपये.
  • पैसे देने के बावजूद भी नहीं हुआ काम.
  • कई बार लेखपाल से सम्पर्क करने पर लेखपाल ने आज कल का आश्वासन देकर काम टाला.
  • पीड़ित की भूमि जिले के पूरे कौली विश्वनाथगंज मार्ग मेन रोड पर है.
  • पीड़ित ने लेखपाल के तबादले के बाद निकाली खतौनी तो भूमि पर किसी और का नाम मिला दर्ज.
  • पैसा लेकर दूसरे का नाम अमल दरामद कर दिया गया।
  • प्रार्थी बना भूमि हीन.
  • परेशान होकर दरबदर की ठोकर खा रहा पीड़ित। 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें