राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के सीतापुर रोड स्थित आईआईएम संस्थान परिसर में सुबह तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया। एक छात्र ने तेंदुआ देखे जाने की सूचना संस्थान प्रशासन को दी और इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। परिसर में एक भाग में घना जंगल होने से और जमीन पर भारी मात्रा में पत्तियां और लकड़ी पड़े होने से पगमार्क भी नहीं मिल सके। वन विभाग की टीम ने करीब तीन घंटे तक कॉम्बिंग की, लेकिन वहां तेंदुआ नजर नहीं आया। माना जा रहा है कि तेंदुआ वहां से निकल गया या फिर जंगल में कहीं छिप गया होगा। फिलहाल वन विभाग की टीम जंगल के आसपास नजर बनाए हुए है।

वन विभाग के रेंजर मनोज गौतम ने बताया कि तेंदुआ की तलाश में जंगल के भीतर तक कॉम्बिंग की गई, लेकिन कोई ऐसे साक्ष्य नहीं मिले, जिससे तेंदुआ होने की पुष्टि हो सके। आशियाना में जिस तरह से तेंदुआ अपने बचाव में हमलावर हो गया था, उससे वन विभाग की टीम ने सबक नहीं लिया है। आईआईएम परिसर में तेंदुआ होने की सूचना पर वन विभाग की टीम खाली हाथ ही उसे पकडऩे चली गई। ऐसे में अगर तेंदुआ से सामना होता तो किसी हादसे से इन्कार नहीं किया जा सकता था। हालांकि गुरुवार को स्थानीय लोगों ने फिर तेंदुआ देखा। क्षेत्र में तेंदुआ होने की खबर से स्थानीय लोगों सहित छात्रों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग की टीम भी लगातार नजर बनाये हुए है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें