Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मुज़फ्फरनगर: तेंदुए के बच्चे का मिला जख्मी शव

Leopards child found dead body

Leopards child found dead body

मुजफ्फरनगर में एक तेंदुए के बच्चे का शव मिलने के बाद जहाँ शव देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गयी, वहीं वन विभाग अधिकारी और मौके पर पहुंची पुलिस ने जानवर का शव कब्जे में ले किया. वन विभाग अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की वजह से ही ये जानवर बस्ती वाले जगहों पर आ जाते हैं, अगर ग्रामीण इनसे छेड़छाड़ न करें तो जानवर कभी इन इलाकों में ना आयें.  

तेंदुए के बच्चे के शरीर पर थे गहरे घाव:

मुज़फ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के भोकारेहड़ी गाँव में उस समय सनसनी फ़ैल गई, जब जंगल से एक तेंदुए के बच्चे का शव बरामद हुआ। शावक के शव पर कई गहरे जख्म थे। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ का जमावड़ा लग गया।

घटना की सुचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर वन विभाग को सुचना दी। वन विभाग की टीम ने घटना स्थल पर पहुँचकर जाँच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

वन विभाग के अधिकारी खुर्शीद आलम ने जानकारी देते हुए बताया की ये फिश केट है। लग रहा है कि जंगली जानवरो के वार से इसकी मौत हुई है। ये मृत तेंदुआ अभी बच्चा है. इन जानवरों ले साथ ग्रामीण छेड़छाड़ करते है।

इसलिए ये इन इलाको आते है। वरना ये अपने क्षेत्र में ही रहते है। अगर इनसे छेड़छाड़ न की जाएँ तो ये कुछ नहीं करेंगे।

उन्होंने ये भी बताया कि ग्रामीण नदी के किनारो से झाड़ियाँ काट देते है. इन जानवरों की रहने जगह वहीं होती है। इसलिए ये ग्रामीण क्षेत्र में आते है।

लखनऊ: डॉयल 100 के दारोगा ने खुद को गोली से उड़ाया, सरकारी आवास में मिला शव

Related posts

5 करोड़ बेरोजगारों के बीच सिर्फ 1.50 लाख को रोजगार!

Divyang Dixit
7 years ago

चिड़िया घर में नई टिकट दर, ईद का मजा होगा दोगुना!

Sudhir Kumar
7 years ago

शाही स्नान पर होगी हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा-सीएम योगी आदित्यनाथ  

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version