अमीनाबाद, चौक व ठाकुरगंज में बकाया वसूली के लिए लेसा ने नया तरीका अपनाया है। विभाग बकाएदारों की लिस्ट के साथ इलाके में लाउस्पीकर बजाकर ढिंढोरा पिटेगा, जिससे सार्वजनिक तौर पर नाम आने के बाद लोग बदनामी से बचने के लिए अपना बकाया जमा कर दे। उसके बाद भी पैसा नहीं आया तो धारा-तीन और पांच के तहत कुर्की के माध्यम से पैसे की वसूली होगी।

अधिकारियों ने बताया कि अभी 12 से ज्यादा लोगों की सूची तैयार की गई है, जिनसे बकाया वसूलना है। इलाके में मुनादी के माध्यम से इन लोगों को पैसा वसूलने की तैयारी है। उसके बाद भी पैसा नहीं आया तो धारा-तीन के तहत नोटिस जारी कर 15 दिन का समय दिया जाएगा। उसके बाद जिला प्रशासन के माध्यम से वसूली होगी। इसमें जिलाधिकारी 10 प्रतिशत अतरिक्त चार्ज वसूल करते है। लेसा के आंकड़ों के अनुसार सिस-गोमती में ठाकुरगंज, चौक, अमीनाबाद, अपट्रान, रेजीडेंसी, हुसैनगंज, ऐशबाग, राजाजीपुरम, राजभवन, आशियाना, कानपुर रोड समेत कई इलाकों को मिलाकर करीब 43 हजार उपभोक्ता ऐसे है, जिनपर 20 हजार रुपये से ज्यादा का बकाया है। उसके अलावा 50 हजार रुपये से ज्यादा के बकाएदारों की संख्या करीब 25 हजार से ज्यादा है। इनसे करीब बीस करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली करनी है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें