Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अमेठी: बिजली संविदाकर्मी की करंट लगने से हुई मौत

Electricity lineman dies due to current shock during work

Electricity lineman dies due to current shock during work

अमेठी जनपद के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के किशनी बनारपुर में हाईटेंशन लाइन ठीक करते समय करंट लगने से एक बिजली विभाग में कार्यरत संविदाकर्मी की मौत हो गयी. इस घटना से विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया।

क्या है मामला:

मिली जानकारी के अनुसार थाना शुकुल बाजार के ग्राम हियाद वैश्य महोना पश्चिम का रहने वाला महोना पावर हाउस में तैनात 40 साल का संविदाकर्मी समीद कल दोपहर थाना शुकुल बाजार क्षेत्र के ग्राम किशनी बनारपुर में हाईटेंशन लाइन ठीक कर रहा था. इसी बीच वह विद्युत करंट की चपेट में आ गया.

इस घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गयी. जानकारी मिलते ही ग्रामीणों और साथियों की मदद से उसे उठा कर उपचार के लिए
जगदीशपुर सीएचसी लाया गया. जहाँ उपचार के दौरान उसकी मृत हो गई.

वहीं दूसरी ओर मामले की सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी. इस घटना में परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और परिवारी जन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग कर रहे है। बताया जा रहा है कि मृतक समीद के तीन बच्चे है.

जब इस मामले को लेकर महोना पावर हाउस के जेई राम यज्ञ दुबे से बात की गई तो वे इस बारे में ज्यादा जानकारी नही दे पाए ।

सुरक्षा उपकरणों का हो समुचित उपयोग:

बिजली की लाइनों में दौड़ते करंट से आम उपभोक्ता के घर में रोशनी से उजियारा होता है लेकिन विद्युत कर्मियों पर काम के बोझ और पर्याप्त सुरक्षा उपकरणों का अभाव और शट डाउन लेने के बाद अर्थ चैन नहीं करने की चूक से उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ रही है.

ऐसे में हादसों में कमी लाने के लिए कर्मिकों को सुरक्षा उपकरणों का समुचित उपयोग करना चाहिए और विद्युत लाइन को बंद करवाकर काम करना चाहिए।

स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल हुए यूपी के 11 शहर, वाराणसी सबसे पहला

राहुल गांधी के जन्म दिन पर पार्टी नेताओं ने दी बधाई, भंडारे का आयोजन

Related posts

‘रावण’ की रिहाई पर बसपा खामोश, सपा बोली- बीजेपी के लिए रावण चुनौती

Shashank
7 years ago

वाराणसी: भाजपा महानगर ने सरदार पटेल की मनाई 145 वी जयंती

Desk Reporter
4 years ago

भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस नीति अपनाएंगे-सीएम योगी

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version