• उत्तर प्रदेश के शामली जिले में सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आए शराब ठेकेदार.
  • दिन निकलते ही शुरू हो गई शराब की दुकान.
  • 12:00 बजे से पहले ही बेची जाती है ठेके पर शराब.
  • 2 अक्टूबर को अवकाश के दिन बेची जा रही शराब.
  • डबल रेट पर बेची जा रही है शराब.

[penci_blockquote style=”style-3″ align=”none” author=””]बता दे कि 2 अक्टूबर जो कि सरकारी अवकाश रहता है और सरकार के सख्त आदेश भी है कोई भी अगर ठेका खोला गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा.[/penci_blockquote]

  • नियमों के खिलाफ 2 अक्टूबर जो कि एक छुट्टी का दिन है, बेंची जा रही शराब.
  • वहीं 12:00 बजे से पहले ठेके न खोले के है आदेश.
  • बावजूद इसके सुबह से ही ठेके पर खुलेआम बेची जा रही शराब.
  • मामला जनपद शामली के गांव कुडाना का है.
  • जहां पर जसवंत के नाम से शराब का ठेका चल रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें