उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के संतकबीरनगर नगर में आज बस और ट्रक के बीच भीषण हादसा हुआ है. ट्रैक और बस के बीच हुई इस भीषण टक्कर में करीब 10 लोगों की मौत हो गई है जब की 45 लोग घायल हो हो गए थे. घायलों में 18 लोगों की हालत गंभीर है .जिन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. बता दें की आज सुबह हादसे से पहले सहजनवा में 6.50 बजे भी ये बस एक बार भिड़ने से बची थी. सहजनवा में ड्राइवर बस को दूसरी लेन में लेकर चला गया. घायलों की माने तो सुबह काफी कोहरा था और बस भी तेज़ चल रही थी.इसी दौरान पीछे से आ रही एक ट्रक ने बस को ज़ोरदार टक्कर मारी.जिससे ये हादसा हुआ.

घटना में घायलों के नाम

  • प्रिंस मौर्या पुत्र अवधेश, ग्राम कुआं बुजुर्ग
  • सिंहासन पुत्र किशोर मौर्या, ग्राम कुआ बुजुर्ग
  • पूजा पुत्री अवधेश, ग्राम मड़वापार
  • मंजू पुत्री अवधेश, ग्राम मड़वापार
  • अशोक मौर्या पुत्र शिवानन्‍द, ग्राम कुआं बुजुर्ग
  • निशा पत्‍नी धर्मेन्‍द्र यादव, ग्राम कुआं बुजुर्ग
  • मल्‍हरा  देवी पत्‍नी रामकिशुन, ग्राम कुआं बुजुर्ग
  • चन्‍द्रावती पत्‍नी हीरारमन शर्मा, ग्राम कुआं बुजुर्ग
  • संतराजी पत्‍नी रामदुलारे, ग्राम कुआ खुर्द
  • लीलावती पत्‍नी शिवानन्‍द, ग्राम कुआं खुर्द
  • अमरजीत पुत्र बंशीलाल, ग्राम कुआं खुर्द
  • प्रज्ञा त्रिपाठी पुत्री अशोक त्रिपाठी, कुआं खुर्द
  • शहवाज पुत्र गुलाम हुसैन, ग्राम सेमरी
  • मीरा मौर्या पत्‍नी इन्‍द्रेश मौर्या, ग्राम कुआ बुजुर्ग
  • लक्ष्‍मी पत्‍नी नागेन्‍द्र, ग्राम कुआं बुजुर्ग
  • अन्तिमा यादव पुत्री अयोध्‍या, ग्राम कुआं बुजुर्ग
  • गुलाबी पत्‍नी अयोध्‍या, ग्राम कुआ बुजुर्ग
  • जनार्दन पुत्र खेदू, ग्राम कुआ बुजुर्ग
  • सनी जायसवाल पुत्र रामकिशुन, ग्राम सोनबरसा
  • रिंकी पुत्री अवधेश कुमार, ग्राम कुआ बुजुर्ग
  • अशोक त्रिपाठी पुत्र रामआसरे त्रिपाठी, निवासी कुआं बुजुर्ग
  • प्रज्ञा पुत्री अशोक मौर्या, ग्राम कुआं बुजुर्ग
  • शान्ति पत्‍नी जवाहिर, ग्राम कुआं बुजुर्ग
  • वन्‍दना त्रिपाठी पत्‍नी अशोक त्रिपाठी, ग्राम कुआं बुजुर्ग
  • प्रियांजली मौर्या, पुत्री इन्‍द्रेश मौर्या, ग्राम कुआं बुजुर्ग
  • हिरामन शर्मा पुत्र पलकधारी, ग्राम कुआं बुजुर्ग
  • बवी पुत्री मनोज, ग्राम कुआं बुजुर्ग
  • शिवम पुत्र नागेन्‍द्र , ग्राम कुआं बुजुर्ग
  • अंशू मौर्या पुत्र अशोक मौर्या, ग्राम कुआं बुजुर्ग
  • शनी मौर्या पुत्र मनोज मौर्या, ग्राम कुआं बुजुर्ग
  • सत्‍येन्‍द्र मौर्या पुत्र रामचन्‍द्र मौर्या निवासी कुंआ बुजुर्ग
  • नीमा पुत्री धर्मेन्‍द्र, कुआं खुर्द
  • जयन्‍त्री पत्‍नी रामचन्‍दर

ये भी पढ़ें :संत कबीर नगर में भीषण हादसा, 10 की मौत 45 घायल!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें