उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के तहत गुरुवार 9 फरवरी को सूबे की राजधानी लखनऊ में भारत निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था। प्रेस कांफ्रेंस की अध्यक्षता मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने की थी।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी की प्रेस कांफ्रेंस के मुख्य बिंदु:
- बिना किसी भेदभाव के ये चुनाव होगा।
- जो भी शिकायत आई थी उसके लिए हम देख रहे है।
- मामला सामने पर कार्यवाई की जाएगी।
- पार्टी की तरफ से सभी शिकायतों पर उचित कार्यवाही की जायेगी।
- अधिकारियों को उचित निर्देश दिया गया है।
- डराने-धमकाने की वारदात पर नजर रखें।
- शराब वितरण की अधिक सम्भावना है।
- आबकारी विभाग इसपर पूरी नजर रखेगा।
बॉर्डर पर बढ़ेगी चौकसी:
- बॉर्डर एरिया पर चौकसी बढ़ाई जाएगी और शराब वितरण पर रोक लगाने की कोशिश की जाएगी।
- किसी प्रकार की अनियमितता के लिए आप चुनाव आयोग को सीधे संपर्क कर सकते हैं, ऐसे इंतजाम किये गए हैं।
- शाम 5 बजे तक पोलिंग बूथ पर पहुँचने वाले अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
- चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
- ज़रुरत पड़ने पर एयर एम्बुलेंस का भी इस्तेमाल होगा।
- बिना किसी भेदभाव के अचार संहिता का पालन किया जाए, शांति बनाये रखें।
- शांति ;बहाली के लिए पर्याप्त इंतजाम किये गए हैं।
- अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी निगाह रखी जाएगी ताकि कोई भेदभाव ना हो।
- दोषी पाए जाने पर कार्यवाई की जाएगी।
- चुनाव आयोग हर हाल में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
- सैकड़ों इनकम टैक्स अफसर भी चुनाव के दौरान नजर रखे हुए हैं।
- बड़े ट्रांजेक्शन पर इनकम टैक्स की नजर है।
- किसी प्रकार की घटना से निपटने के लिए आयोग पूरी तरह तैयार है।
- अवैध तरीके से लेन-देन पर भी रहेगी नजर।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#chief election commissioner
#chief election commissioner naseem zaidi
#chief election commissioner naseem zaidi is addressing press conference today.
#live cec nasim zaidi
#live cec nasim zaidi review poll preparedness in lucknow
#Naseem ZAIDI
#naseem zaidi is addressing press conference today
#उत्तर प्रदेश
#भारत निर्वाचन आयोग
#भारत निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था।
#मुख्य निर्वाचन आयुक्त कर रहे हैं प्रेस कांफ्रेंस
#मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी
#योजना भवन में मुख्य निर्वाचन आयुक्त
#विधानसभा चुनाव
#सूबे की राजधानी लखनऊ में
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार